Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हाईवे' की ओपनिंग रही ठंडी, दूसरे दिन पकड़ी कमाई की रफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2014 10:30 AM (IST)

    लगता है निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। भले ही फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही, लेकिन फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी। इसके बाद फिल्म से उम्मीदें बढ़ गईं हैं। कुछ क्षेत्रों में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। फिल्म ने अब तक

    मुंबई। लगता है निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। भले ही फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही, लेकिन फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी। इसके बाद फिल्म से उम्मीदें बढ़ गईं हैं। कुछ क्षेत्रों में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। फिल्म ने अब तक 8.25 करोड़ की कमाई कर डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : फिल्म रिव्यू (हाईवे)

    बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें बताते हैं कि फिल्म ने पहले दिन 3.25 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 4.27 करोड़। फिल्म ने दो दिनों के भीतर 8 करोड़ से अधिक कमाई कर डाली है। भले ही फिल्म बिजनेस के मामले में पीछे रह गई है, लेकिन आलिया और रणदीप हुड्डा एक्टिंग के मामले में काफी आगे निकल गए हैं। फिल्म 700 स्क्रीन में रिलीज हुई है।

    बताया जाता है कि फिल्म ने शहरी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गुड़गांव, मुंबई, गुवाहाटी और बांग्लादेश में अच्छा बिजनेस किया है।

    पढ़ें : इम्तियाज ने कहा, संक्रमण की तरह होती हैं फिल्में

    फिल्म समीक्षक बताते हैं कि ये इम्तियाज अली की दूसरी बेहतरीन फिल्मों जैसी नहीं है। इस फिल्म में आलिया भंट्ट और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में थे। समीक्षकों ने इनके अभिनय को खूब सराहा है।

    comedy show banner