Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस बुरे अतीत को भुला देना चाहते हैं हनी सिंह

    अपने करियर के काफी अच्‍छे दौर से गुजर रहे हनी सिंह अचानक गायब हो गए थे और करीब दो साल तक उनको लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आई थीं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 21 Aug 2016 01:12 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। हर किसी का अतीत होता है, अच्छा हो तो उसे याद रखता है और बुरा हो तो हमेशा के लिए भूल जाना चाहता है। यो यो हनी सिंह का भी कुछ यही हाल है। वो अपनी जिंदगी के मुश्किल वक्त को भुुला देना चाहते हैं, जो कथित तौर पर बाइपोलर डिसऑर्डर होने की वजह से उन्हें झेलनी पड़ी थी। इस अवस्था में व्यक्ति के मूड में अचानक बदलाव आ जाता है। एक पल वो अचानक खुश और दूसरे पल वो अचानक दुखी हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्वॉयफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं 'रुस्तम' की हीरोइन, देखें तस्वीर

    अपने करियर के काफी अच्छे दौर से गुजर रहे हनी सिंह अचानक गायब हो गए थे और करीब दो साल तक उनको लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आई थीं। कुछ रिपोर्टों में उनके गंभीर रूप से बीमार होने की बातें कही गईं तो कुछ रिपोर्टों में उनके नशे के लत से जुझने की बातें भी सामने आर्इं। पंजाबी सिंगर जसबीर ने तो उनके चंडीगढ़ के एक नशा मुक्ति केंद्र में होने की बात कही थींं। जसबीर ने कहा था, 'हनी सिंह जिस स्थिति में है, उससे मैं सचमुच बहुत दुखी हूं। वह बहुत दर्द से गुजर रहा है। वह कितने एनर्जी से भरा इंसान हुआ करता था, सिर्फ स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ही नहीं, बल्कि ऐसे भी।'

    सलमान नहीं, 'धूम 4' में ये एक्टर बनेंगे विलेन, रणवीर भी होंगे साथ!

    हालांकि वापसी करने के बाद हनी सिंह ने बताया कि वो बाइपोलर डिसाऑर्डर के शिकार हो गए थे और इस दौरान वो किसी नशा मुक्ति केंद्र में नहीं, बल्कि अपने नोएडा स्थित घर पर थे। तब वो किसी के संपर्क में नहीं थे, सिवाए डॉक्टरों के। हनी सिंह के मुताबिक, वो करीब 18 महीनों तक इस मानसिक बीमारी से पीडि़त रहे और इस बीच डॉक्टर भी बदले। खैर, अब वो अपने इस बुरे अतीत से हमेशा के लिए पीछा छुड़ाना चाहते हैं और वो अपने करियर में भी रफ्तार पकड़ रहे हैं।