कोर्ट से जाते कुछ यूं नजर आए सलमान, स्वागत में सजा घर
2002 के हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत पहुंचाई है। उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। राहत भरा ये फैसला सुनने के बाद सलमान खान कोर्टरूम में भावुक भी हो गए और कोर्ट से जाते वक्त उनके चेहरे पर काफी
नई दिल्ली। 2002 के हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत पहुंचाई है। उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। राहत भरा ये फैसला सुनने के बाद सलमान खान कोर्टरूम में भावुक भी हो गए और कोर्ट से जाते वक्त उनके चेहरे पर काफी सुकून भी नजर आया। कोर्ट से निकलने के बाद सलमान खान अपनी कार से सीधे गैलेक्सी अपार्टमेंट की ओर निकल पड़े। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं सलमान खान के घर पर जश्न की तैयारियां भी हो चुकी हैं। उनका घर कुछ इस तरह सजा नजर आया।
कोर्ट से घर जाते वक्त सलमान खान की कुछ तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।
इस अहम फैसले के वक्त सलमान खान के परिवार से उनके पिता सलीम खान और दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी कोर्टरूम में मौजूद थीं। फैसला सुनते ही सभी ने राहत की सांस ली।
सलमान खान ने भी इस फैसले पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें कोर्ट का फैसला स्वीकार है। साथ ही सपोर्ट और प्रेयर के लिए अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया।
कोर्ट से घर जाते वक्त एक रेड लाइट पर सलमान खान की कार की सुरक्षा करता उनका एक बॉडीगार्ड।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।