Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमेश रेशमिया का अपनी पत्नी से अलगाव , दी तलाक की अर्ज़ी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 04:44 PM (IST)

    रितिक रोशन का पिछले दिनों सुजैन के साथ तलाक हुआ था और अभी हाल ही में अरबाज़ खान ने भी मलाइका अरोड़ा के साथ डिवोर्स के लिए अदालत में अर्ज़ी दाखिल कर दी ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड को 650 हिट गाने देने का दावा करने वाले सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया का अपनी पत्नी कोमल से तलाक होने जा रहा हैं। दोनों ने आम सहमति से मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमेश रेशमिया की 21 साल की उम्र में कोमल से शादी हुई थी और दोनों का स्वयं नाम का एक बेटा भी है। बताया जा रहा है कि हिमेश के मैरिटल रिलेशन कुछ समय से ख़राब हो गए थे जिस कारण उन्होंने अब अलग होने का फैसला करते हुए डिवोर्स केस फाइल किया है। बताया ये भी जा रहा है कि हिमेश की टेलीविजन एक्ट्रेस सोनिया कपूर से बढ़ी नजदीकियों की वज़ह से ये अलगाव हो रहा है लेकिन हिमेश ने इसे आपसी सहमति बताया है। मिड-डे अख़बार को इसकी पुष्टि करते हुए हिमेश ने बताया है कि कई बार रिश्तों में एक दूसरे को सम्मान देने की जरुरत होती है और इस कारण उन्होंने और कोमल ने ये फैसला किया है। इस फैसले से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैं और भविष्य में भी वो और कोमल एक दूसरे के परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों समान रूप से अपने बेटे की देखभाल करेंगे।

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक साथ मिला 2016 का सबसे बड़ा तोहफा

    बॉलीवुड में इन दिनों जिस तरह से शादियों का मौसम आया है वैसे ही रिश्तों में अलगाव भी जोरों पर हैं। रितिक रोशन का पिछले दिनों सुजैन के साथ तलाक हुआ था और अभी हाल ही में अरबाज़ खान ने भी मलाइका अरोड़ा के साथ डिवोर्स के लिए अदालत में अर्ज़ी दाखिल कर दी है।