Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्‍यों क्रिसमस और न्‍यू ईयर नहीं मनाएंगे बिग बी

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Dec 2014 09:01 AM (IST)

    आज धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है और पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारी में है। बॉलीवुड की हस्तियां भी इसमें पीछे नहीं है और कई सितारों के क्रिसमस और न्यू ईयर प्लान के बारे में भी जानकारियां मिल रही हैं। लेकिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन

    मुंबई। आज धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है और पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारी में है। बॉलीवुड की हस्तियां भी इसमें पीछे नहीं है और कई सितारों के क्रिसमस और न्यू ईयर प्लान के बारे में भी जानकारियां मिल रही हैं। लेकिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस बार न तो क्रिसमस मनाएंगे और न ही नया साल मनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोक हटी, अब रिलीज होगी सोनी पिक्चर्स की फिल्म 'द इंटरव्यू'

    हाल ही में आर बाल्कि की फिल्म 'शमिताभ' और शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' की शूटिंग खत्म कर चुके बिग बी बिजॉय नांबियार की फिल्म 'वज़ीर' की शूटिंग में व्यस्त हैं और शूटिंग शेड्यूल के मुताबिक अमिताभ क्रिसमस और नए साल पर फिल्म की शूटिंग कर रहे होंगे। हालांकि वो इस बात से उदास नहीं हैं।

    साइकल पर दिखे अमिताभ बच्चन!

    बिग बी ने अपने ब्लॉग पर अपने फैन्स को क्रिसमस की बधाई देते हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वो सैंटा क्लॉज के कपड़े पहने नज़र आ रहे हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'हालांकि कल मुंबई में ही रहूंगी लेकिन वज़ीर के सेट पर होऊंगा और काम करूंगा। मुझे लगता है कि ये बेहतरीन है। मैं नए साल पर भी काम पर रहूंगा।'

    उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन आज मैं सबको क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं देता हूं। 2015 सबकी जिंदगी में समृद्धि, प्यार और शांति लेकर आए।'

    'पीकू' में इस अंदाज़ में दिखेंगे अमिताभ बच्चन