Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकल पर अमिताभ बच्चन!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Nov 2014 08:30 AM (IST)

    शूजित सरकार की आने वाली फिल्म 'पीकू' के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोलकाता पहुंच चुके हैं। वहां पहुंचते ही उन्होंने इस शहर के प्रति अपना प्यार दिखाया। 'पीकू' में अमिताभ 72 साल के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी मोटा है। यह कहानी अमिताभ के कैरेक्टर और दीपिका

    मुंबई। शूजित सरकार की आने वाली फिल्म 'पीकू' के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोलकाता पहुंच चुके हैं। वहां पहुंचते ही उन्होंने इस शहर के प्रति अपना प्यार दिखाया।

    'पीकू' में अमिताभ 72 साल के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी मोटा है। यह कहानी अमिताभ के कैरेक्टर और दीपिका पादुकोण के आसपास घूमती है। दीपिका उनकी बेटी का रोल कर रही हैं।

    अमिताभ ने ट्वीट किया 'अब 'पीकू' की धरती पर हूं... एयरपोर्ट से निकलते ही यादों का सफर भी शुरू हो गया, जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। कोलकाता की मेरे दिल में खास जगह है।'

    हाल ही में 'पीकू' की कुछ तस्वीरें जारी हुई हैं जिनमें अमिताभ की तोंद भी नजर आ रही है। इस फिल्म में इरफान खान भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।

    पढ़ेंः पीकू की शूटिंग नहीं, तो किस काम में व्यस्त हैं अमिताभ और दीपिका?

    पढ़ेंः 'पीकू' में इस अंदाज़ में नज़र आएंगे अमिताभ बच्चन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें