Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रितिक-कंगना विवाद पर जानिए जैकलिन फर्नांडिस का क्‍या है कहना

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 04 May 2016 10:40 AM (IST)

    रितिक रोशन और कंगना रनोट का विवाद बॉलीवुड गलियारोंं भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जब इस बारे में जैकलिन फर्नांडिस से पूछा गया तो जानिए उन्‍होंने क्‍या कहा।

    मुंबई, पीटीआई। रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बारे में जब जैकलिन फर्नांडिस से सवाल किया गया तो उन्होंने इस विवाद के जल्द खत्म होने की उम्मीद जताई। दोनों के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई, जब एक इंटरव्यू में कंगना ने रितिक को 'सिली-एक्स' कह दिया। इसके बाद स्थिति तब और खराब हो गई, जब दोनों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो गई, जो अब भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मारती-पीटती थीं कंगना, करती थीं काला जादू, खाने में मिलाती थीं खून'

    इस मामले में जब जैकलिन की राय जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि यह जल्द खत्म हो जाए, क्योंकि जानती हैं कि इस वक्त दोनों किस मुश्किल परिस्थिति से गुजर रहे होंगे। जैकलिन मुंबई में आयाेेजित एक इंवेट में बोल रही थीं।

    कंगना-रितिक से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    इस इवेंट में जैकलिन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे। इस बारे में उन्होंने कहा कि यह दो एक्टर्स के बीच का निजी मामला है। बकौल सिद्धार्थ, 'यह किसी का निजी मामला है और मुझे इस बारे में नहीं पता है। कमेंट करना मेरे लिए सही नहीं है।

    कंगना को 'चरित्रहीन' और 'पब्लिसिटी हंगर' कहे जाने पर भडकें रितिक

    सबसे पहले रितिक ने कंगना को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफी मांगने और उनके कथित अफेयर के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा था, जिससे कंगना ने साफ इंकार करते हुए उन्हें ही नोटिस थमा दिया और आरोप लगाया कि रितिक उन्हें धमका रहे हैं। खैर, रितिक और कंगना के बीच जारी विवाद में अब तक दोनों के संबंधोंं को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं।