Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मारती-पीटती थीं कंगना, करती थीं काला जादू, खाने में मिलाती थीं खून'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 02:41 PM (IST)

    रितिक रोशन के साथ विवाद के बीच कंगना रनोट के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन उन पर रिलेशनशिप के दौरान मारने-पीटने, गंदी गालियां देने और काला जादू करने का ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रितिक रोशन और कंगना रनोट के विवाद में चौंकाने वाले खुलासों का दौर जारी है। मगर कंगना के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने ऐसे खुलासे किए हैं, जिन पर एक पल को यकीन करना बहुत ही मुश्किल होगा। कंगना से ब्रेकअप के सात साल बाद अध्ययन ने चुप्पी तोड़ी है और इतने सालों में उनके मन में कंगना को लेकर जितना गुबार भरा था, वो सब बाहर निकाल दिया है। ऐसे में कंगना के साथ रिलेशनशिप के दौरान उन्हें किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, वो सब सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के साथ विवाद में अब रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन भी कूद पड़ीं

    मारती-पीटती आैर गंदी गालियां देती थीं कंगना

    'डीएनए' के साथ बातचीत में अध्ययन कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनकी बातों में गुस्सा, दर्द, हताशा साफ देखने को मिली है। अध्ययन ने दावा किया है कि रिलेशनशिप के दौरान कंगना उन्हें मारती-पीटती और जलील करती थीं। गंदी गालियां भी देती थीं और काला जादू भी करती थीं।

    काला जादू करने का भी आरोप, ले गई थीं ज्योतिषी के पास

    अध्ययन ने एक घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'कंगना मुझे एक ज्योतिषि के पास ले गईं। उसने कहा, मेरा समय अच्छा नहीं चल रहा है, पूजा करनी होगी। फिर एक रात उसने मुझे घर बुलाकर 12 बजे पूजा शुरू की। कंगना का गेस्ट रूम पूरा काले कपड़ों से ढंका गया था। भगवान की मूर्तियां रखी थीं। फिर मुझे कुछ मंत्र पढ़ने को कहा और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। फिर एक दिन मुझे उस ज्योतिषी ने रात के 12 बजे शमशान घाट जाकर कुछ चीजें फेंक आने को कहा।'

    पंडित ने बताया, कंगना पिलाती थीं खून

    अध्ययन ने बताया कि वो कंगना के काले जादू, टोने-टोटके से डरे हुए थे। वो कंगना के एक टैरो कार्ड रीडर से मिले, जिसने उन्हें बताया कि कुछ बुरा होने वाला है क्योंकि उन पर कोई पहाड़ी जादू किया गया है। तभी अध्ययन को ख्याल आया कि उनके जानने वालों में सिर्फ कंगना ही है जो हिमाचल से है। इस बारे में उन्होंने मां को बताया तो इस बारे में उन्होंने अपने परिवार के एक पंडित से बात की। अध्ययन के मुताबिक, इस पंडित ने मेरे सामने हैरान कर देने वाली बात रखी। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या कंगना तुम्हें अपने हाथ का बना खाना खिलाती हैं। मेरे इस बात को स्वीकारने पर उन्होंने कहा कि वह खाने में तुम्हें अपना अशुद्ध खून मिलाकर देती हैं।

    टाइगर श्रॉफ ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    रितिक के साथ अध्ययन की है पूरी हमदर्दी

    अध्ययन ने रितिक रोशन के साथ अपनी हमदर्दी जताई। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं रितिक के साथ हूं। उनके साथ जो हो रहा है, उसे अच्छी तरह समझता हूं। इस दर्द से मैं भी गुजरा हूं। उन्हें भावनात्मक रूप से पीडि़त किया जा रहा है। लोगों को सच पता चलना चाहिए।'

    रितिक पर हमेशा से थी कंगना की नजर

    अब तक के इस पूरे विवाद में कई बातें ऐसी सामने आई हैं जिससे एहसास हुआ है कि रितिक के प्रति कंगना का प्यार एकतरफा था। अध्ययन ने भी दावा किया कि कंगना की नजर हमेशा से रितिक पर थी। जब कंगना उन्हें डेट कर रही थीं, उस दौरान की एक घटना के बारे में बताते हुए अध्ययन ने कहा कि 'काइट्स' की शूटिंग के समय कंगना की रितिक और सुजैन से दोस्ती हुई थी। वे अक्सर उनके साथ डिनर करती थीं और एक-दो बार मैं भी साथ गया। एक बार रितिक ने कंगना को अपने बर्थडे पर बुलाया और मुझे भी कॉल किया। मैं उनके लिए फ्लॉवर्स और मंहगी शैंपेन की बॉटल लेकर आया। हम दोनों बैठकर बात कर रहे थे, तभी रितिक आ गए। कंगना ने मुझे नजरअंदाज कर दिया और मेरे लाए फ्लॉवर्स व शैंपेन की बॉटल लेकर रितिक को विश करने लगी और कहा कि वो ये सब उनके लिए लेकर आई है। इसके बाद कंगना ने मुझे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया और रितिक में बिजी हो गई।

    कंगना के करियर को नुकसान पहुंचाने का मकसद नहीं

    कंगना के साथ ब्रेकअप के बाद अध्ययन विदेश चले गए थे। कुछ ही दिनों पहले लौटे हैं। अध्ययन ने कहा कि उनका मकसद कंगना के करियर या स्टारडम को नुकसान पहुंचाना नहीं है, मगर वो किसी और को निशाना बनाकर मासूम नहीं बन सकतीं, क्योंकि और लोग भी हैं जिन्होंने लंबे समय यह दर्द सहा है। अध्ययन के मुताबिक, कंगना की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा, क्योंकि कंगना ने गलत बातें फैलाईं। अध्ययन ने ये भी कहा कि कंगना को लेकर उनका यह आखिरी इंटरव्यू है।

    बैंकॉक से छुट्टियां बिताने आईं कंगना कहां छोड़ आईं पति को?

    'राज 2' के दौरान करीब आए अध्ययन और कंगना

    अध्ययन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'राज 2' में साथ काम करने के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। वो अक्सर ड्राइव्स और डिनर्स के लिए जाने लगे। हालांकि एक दिन वो कंगना को डिनर के लिए ताज ले गए, जहां वो उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड (आदित्य पंचोली) के बारे में पूछ बैठे। इस बात को लेकर कंगना को काफी गुस्सा आया और वो रेस्टरूम में जाने की बात कर वापस नहीं लौटीं। एक घंटे बाद उन्होंने कॉल किया तो कंगना ने बताया कि वो घर पर हैं। यही से दोनों के बीच अनबन की शुरुआत भी हुई।

    ऐसे शुरु हुआ रितिक और कंगना का विवाद

    अब तक रितिक और कंगना के कथित अफेयर को लेकर सिर्फ चर्चाएं ही थीं, मगर हाल ही में दोनों के आपस में टकराने से सब कुछ सार्वजनिक हो गया है और ऐसी बहुत सी चीजें व बातें सामने आई हैं जिनके बारे में पहले किसी को नहीं पता था। दोनों के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में बिना नाम लिए रितिक 'सिली-एक्स' कह दिया। फिर क्या दोनों के बीच कानूनी लड़ाई छिड़ गई और तब से ही दोनों के संबंध को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं।

    एंटरटेनमेंट की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-