Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, अपने 50वें बर्थडे पर क्या करने वाले हैं आमिर

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2015 04:18 PM (IST)

    अभिनेता आमिर खान जल्‍द 50 साल के हो जाएंगे। ऐसे में इस खास मौके पर शानदार जश्‍न तो बनता है। उन्‍होंने तो इसके लिए पूरा प्‍लान भी बना लिया है, जिसका ख ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अभिनेता आमिर खान जल्द 50 साल के हो जाएंगे। ऐसे में इस खास मौके पर शानदार जश्न तो बनता है। उन्होंने तो इसके लिए पूरा प्लान भी बना लिया है, जिसका खुलासा भी हो चुका है! जी हां, आपके यह चहेते अभिनेता 14 मार्च को एक बहुत बड़ी पार्टी देने वाले है, जिसमें फिल्म इंस्ट्री के लगभग सभी सितारे शामिल होने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो ड्राइवर ने इस एक्ट्रेस को किया परेशान, बुलानी पड़ी पुलिस

    इस धूम-धड़ाके वाली पार्टी के लिए आमिर खान ने लोनावला के पास जवान तुंगी रोड पर 3,500 एकड़ में फैले हिल्टन शिलिम रिट्रीट एंड स्पा को बुक कराया है। एक सूत्र ने बताया कि आमिर के बांद्रा घर पर होने वाली पार्टियां काफी शानदार होती हैं। उनकी पार्टियों में शामिल होने वाले मेहमान हमेशा खूब इंज्वाए करते हैं, लेकिन इस बार आमिर और उनकी पत्नी किरण ने और भी शानदार पार्टी देने का प्लान बनाया है, क्योंकि आमिर 50 साल के होने वाले हैं।

    दुनिया के सामने बीवी को नहीं नचाना चाहते शाहिद अफरीदी

    मेहमानों को इनवाइट भी किया जा चुका है। किरण ने खुद सभी को फोन कर इनवाइट किया है। आमिर और किरण ने इस पार्टी के लिए हिल्टन शिलिम को इसलिए चुना, क्योंकि वे इन सब से मीडिया को दूर रखना चाहते हैं और यहां उनके मेहमानाें की प्राइवेसी भी बनी रहेगी। किरण ने अपने पति के जन्मदिन की तैयारियां बहुत अच्छे से की है। मतलब कुल मिलाकर आमिर इस बार अपने जन्मदिन पर खूब धूम-धड़ाका करने वाले हैं।


    सनी लियोन के हीरो को हुआ 104 डिग्री का बुखार!