Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबिल और रईस की टक्कर ख़त्म, शिष्य और गुरु में प्रेम शुरु

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 10:42 AM (IST)

    रितिक ने माना शाहरुख़ को अपना गुरु तो शाहरुख़ ने भी क्लैश पर जताया अपना शोक!

    काबिल और रईस की टक्कर ख़त्म, शिष्य और गुरु में प्रेम शुरु

    मुंबई। आज 25 जनवरी को साल 2017 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है! कई समय से चर्चाओं में बने रहने वाली फ़िल्में काबिल और रईस आज रिलीज़ हो रही है!

    एक तरफ़ है रितिक रोशन, यामी गौतम और दूसरी तरफ़ है बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ ख़ान, माहिरा ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी! आज के दिन हर कोई यही सोच रहा होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का क्या हाल होगा? कौनसी फ़िल्म बाज़ी मारेगी और किसे लोग ज्यादा पसंद करेंगे! लेकिन, हमारे रितिक साहब तो कुछ और ही चाहते है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- मृतक की रिलेटिव ने कहा कि शाह रुख़ ख़ान को दोष न दें

    आपको बता दें कि रिलीज़ डेट के ही दिन काबिल ने रईस को अपना गुरु मान लिया है! जी हां, फिल्मों का क्लैश एक तरफ़ है और फ़िल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म में भाइयों का किरदार निभाने वाले SRK और रितिक का स्ट्रोंग रिलेशनशिप एक तरफ़! रितिक ने हमेशा इस क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा है कि फिल्मों का क्लैश हो रहा है बस दोस्ती का क्लैश नहीं होना चाहिए! हाल ही में रितिक के एक ट्वीट के ज़रिये बताया है कि वो शाहरुख़ को अपना गुरु मानते हैं!

    इसे भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू: 'काबिल' इमोशन के साथ फुल एक्शन (4 स्टार)

    रितिक ने अपने ट्वीट में कहा है कि आज एक मेंटर के तौर पर शाहरुख़ उन्हें रईस के ज़रिये एक बार फिर इंस्पायर करने वाले हैं और उन्हें आशा है कि एक स्टूडेंट के तौर पर काबिल के ज़रिये वो भी शाहरुख़ को गर्व महसूस करवाएंगे!

    यही नहीं शाहरुख़ ने भी इस क्लैश के बारे में शोक जताते हुए ट्वीट किया कि काश वो इस क्लैश को रोक सकते! उहोने यह भी कहा कि काबिल बहुत अच्छी होने वाली है! तो अब, काबिल और रईस की टक्कर ख़त्म और गुरु-शिष्य का प्रेम शुरू!