Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की रिलेटिव ने कहा कि शाह रुख़ ख़ान को दोष न दें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jan 2017 10:58 AM (IST)

    फ़िल्म के निर्माता रितेश सिद्ध्वानी ने भी ट्वीट कर बताया है कि मृतक के परिवार को शाह रुख़ हर संभव सहायता देंगे।

    मृतक की रिलेटिव ने कहा कि शाह रुख़ ख़ान को दोष न दें

    मुंबई। शाह रुख़ ख़ान की यात्रा के दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौत पर दोषारोपण का दौर जारी है। मृतक मुंबई की एक रिपोर्टर समीना शेख के अंकल थे और समीना भी उसी ट्रेन से सफर कर रही थीं। मौत को लेकर तमाम विवादों के बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बात स्पष्ट की है कि भगदड़ की वजह से नहीं, बल्कि कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनके अंकल की मौत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वड़ोदरा हादसे के बाद शाह रुख़ की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बहस हुई। यही वजह है कि अब समीना ने ट्वीटर के माध्यम से अपनी बात रखने की कोशिश की है, उन्होंने ट्विटर में लिखा है कि शाह रुख़ पर दोषारोपण करने से मेरे अंकल वापस नहीं आएंगे।

    शाहरुख़ ख़ान मुंबई से दिल्ली वाया ट्रेन पहुंचे, देखें तस्वीरें

    गौरतलब है कि मंगलवार को शाह रुख़ ने भी वड़ोदरा हादसे पर शोक ज़ाहिर किया था। शाह रुख़ ने अपने बयान में कहा " जब हमने यात्रा शुरू की थी तो सोचा था कि अच्छे से समय गुजारते हुए यात्रा करेंगे। लेकिन जब हमारे बीच का कोई इस तरह के हादसे का शिकार हो जाता है तो बहुत दुःख होता है। हमसब की तरफ से शोक संतप्त परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।" फ़िल्म के निर्माता रितेश सिद्ध्वानी ने भी ट्वीट कर बताया है कि मृतक के परिवार को शाह रुख़ हर संभव सहायता देंगे।

    इसे भी पढ़ें: शाहरुख़ खान ने वडोदरा ट्रेन हादसे पर जताया शोक

    फ़िल्म 'रईस' आज (25 जनवरी) को बड़े पर्दे पर आ गई है। इसके प्रमोशन के लिए ही शाह रुख़ ख़ान ट्रेन से दिल्ली यात्रा पर निकले थे।