Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदमावती UK में रिलीज़ होगी या नहीं, यहां जानें पूरी ख़बर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 01:10 AM (IST)

    फिल्म पद्मावती पहले 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कई कारणों और विवादों की वजह से फिल्म की रिलीज़ को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पदमावती UK में रिलीज़ होगी या नहीं, यहां जानें पूरी ख़बर

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती को लेकर एक नया ट्विस्ट और आ गया है। ख़बरें आ रही थीं कि सीबीएफसी द्वारा चूंकि फिल्म को सर्टिफाई कर दिया था तो उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म यूके में तय समय पर रिलीज़ हो जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऐसी कोई भी प्लानिंग फिलहाल नहीं की गयी है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि अभी तक की जानकारी के अनुसार फिल्म को न तो यूके और न ही भारत में रिलीज़ करने की बात है। अगर हम तय करेंगे तो इसकी जानकारी जरूर देंगे। उनके अनुसार फिल्म के मेकर्स इस बात को लेकर कंर्संड हैं कि कर्मशियल लेवल पर अगर इंडिया से पहले ओवरसीज़ में फिल्म रिलीज़ हो जाती है तो पाइरेसी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि हो सकता है कि फिल्म इंटरनेट पर सर्कुलेट हो जाये। इसलिए निर्णय लिया गया है कि जब भी फिल्म रिलीज़ होगी एक साथ ही होगी। बता दें कि सीबीएफसी ने फिल्म को 12 ए में केटेगराइज्ड किया है, जिसके अनुसार मॉडरेट वॉयलेंस, इंजरी डिटेल के नियम तय होते हैं। पद्मावती को लेकर यूके में रिलीज़ होने की अफवाह इन्हीं कारणों से उड़ रही थी कि सीबीएफसी ने फिल्म को सर्टिफाइड कर दिया है। फिलहाल मेकर्स की तरफ फिल्म की रिलीज़ तारीख को लेकर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' मामले में करणी सेना ने रखी अब नई शर्त, भंसाली को मिलेगी राहत

    बता दें कि, फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। वहीं, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की अहम भूमिका है। फिल्म पद्मावती पहले 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कई कारणों और विवादों की वजह से फिल्म की रिलीज़ को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।