एक बार फिर होगी कमांडोगिरी, देखिये विद्युत् जामवाल की कमांडो 2 का फर्स्ट लुक
आंखो पर है पैसो की पट्टी, विद्युत् जामवाल ने रिविल किया कमांडो 2 का फर्स्ट लुक

मुंबई। कमांडो - अ वन मैन आर्मी, साल 2013 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में विद्युत् जामवाल को अपनी एक अलग पहचान मिली! वैसे तो विद्युत् को जॉन अब्राहम के साथ फ़िल्म फाॅर्स में भी देखा गया था मगर, कमांडो के बाद विद्युत् के कई दीवाने पैदा हुए।
लडकियों के दिल की धड़कन विद्युत् एक बार फिर अपनी कमांडोगिरी दिखाने वाले हैं। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि कमांडो की सीक्वल बन रही है और अब विद्युत् ने रिविल किया है इस सीक्वल का फर्स्ट लुक!
इसे भी पढ़ें- Exclusive: मान्यता को संजय दत्त की बायोपिक नहीं इस बात में है इंटरेस्ट
विद्युत् के आंखो पर पैसों की पट्टी बंधी हुई है और यह लुक लग रहा है काफी इंट्रेस्टिंग! विद्युत् ने यह लुक अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा, "Finding out the truth is commando's first priority. Gear up for #Commando2 @relianceEnt @penmovies @sunshinepicture"
आपको बता दें कि इस सीक्वल में विद्युत् के ओपोजिट अदाह शर्मा नज़र आएंगी। कमांडो की तरह इस सीक्वल को भी विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं। कमांडो 2 इस साल 3 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।Finding out the truth is commando's first priority. Gear up for #Commando2 @relianceEnt @penmovies @sunshinepicture pic.twitter.com/MQkFvgKKkF
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) January 18, 2017

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।