Exclusive: मान्यता को संजय दत्त की बायोपिक नहीं इस बात में है इंटरेस्ट
उधर संजय दत्त भी अपनी पहली फिल्म ' भूमि ' के लिए कमर कस चुके है। बाप-बेटी के रिलेशन वाली इस फिल्म में अदिति राव हैदरी की उनकी बेटी बनने के ख़बर है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक के शूट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। रणबीर कपूर , संजू बाबा के रंग में रंगने के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन मुन्नाभाई की बेटर हाफ मान्यता को इसमें कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं है।
मुंबई में शादी के एक समारोह में मान्यता नज़र आई तो उनसे संजय दत्त की बायोपिक को लेकर सवाल पूछा गया। शादी के शोरगुल के बीच काफी तेजी से निकल रही मान्यता ने कुछ पल रुक कर कहा कि फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट तो है लेकिन इतनी भी नहीं। उन्होंने कहा से ज़्यादा वो संजय दत्त की रियल लाइफ में दिलचस्पी रखती हैं और इस काम में अपना फ़र्ज़ बखूबी निभा रही हैं। हालांकि शादी में जाने की जल्दी बता कर उन्होंने आगे और कुछ भी कहने से मना कर दिया।
शाहरुख़ खान खुलासा : फिर से झगड़े की वज़ह से इस काम से मुकरे सलमान
दरअसल मान्यता दत्त, संजय के बुरे दिनों में चट्टान बन कर खड़ी रही और बीबी का धर्म निभाने के साथ संजय दत्त के फिल्मी बिजनस को भी संभाला। यही कारण है कि येरवडा जेल से मुंबई बम काण्ड जुड़े एक मामले में सजा पूरी कर पिछले साल फरवरी में बाहर आये संजय दत्त एकदम बदल गए हैं और पूरा समय सिर्फ अपने बीबी बच्चों को देते हैं। बता दें कि संजय दत्त पर राजकुमार हिरानी बायोपिक डायरेक्ट कर रहे हैं , जिसमें रणबीर कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी है।
ये महान फिल्ममेकर अमिताभ बच्चन से री-टेक करने का पैसा मांगते थे
उधर संजय दत्त भी अपनी पहली फिल्म ' भूमि ' के लिए कमर कस चुके है। बाप-बेटी के रिलेशन वाली इस फिल्म में अदिति राव हैदरी की उनकी बेटी बनने के ख़बर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।