Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राबता ट्रेलर आउट: अब तक देखी आपने सुशांत-कृति की क्यूट केमिस्ट्री पर कहानी में ट्विस्ट है

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 01:40 PM (IST)

    'एक था राजा, एक थी रानी...दोनों मर गए ख़त्म कहानी " यहां देखिये ट्रेलर-

    राबता ट्रेलर आउट: अब तक देखी आपने सुशांत-कृति की क्यूट केमिस्ट्री पर कहानी में ट्विस्ट है

    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनन की फ़िल्म राबता की जितनी भी झलक आपने अब तक देखी है उससे बिल्कुल अलग है इस फ़िल्म का ट्रेलर। एक था राजा और एक थी रानी, ट्रेलर की शुरुआत होती है बड़ी प्यारी, मगर बीच में मानों कहानी ही पलट जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत और कृति की प्यारी केमिस्ट्री के बीच आ जाता है विलन जिम सरभ जो पिछली बार फ़िल्म नीरजा में टेररिस्ट का किरदार निभाते हुए नज़र आए थे। दिनेश विजन राबता को डायरेक्ट भी कर रहे हैं और प्रोड्यूस भी। इसके अलावा प्रोड्यूसर की लिस्ट में शामिल हैं होमी अदजानिया और भूषण कुमार भी।

    ये भी पढ़ें- Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत ने माना बॉलीवुड में वंशवाद है, और उनके साथ...

    9 जून 2017 को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में सुशांत, कृति और जिम के अलावा वरुण शर्मा भी हैं। दीपिका पादुकोण ने भी इस फ़िल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिया है। 'एक था राजा, एक थी रानी...दोनों मर गए ख़त्म कहानी " यहां देखिये ट्रेलर-