Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत ने माना बॉलीवुड में वंशवाद है, और उनके साथ...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 01:23 PM (IST)

    सुशांत सिंह राजपूत की कृति सेनोन के साथ फिल्म राब्ता जल्द रिलीज़ होने वाली है जिसका निर्देशन दिनेश विजन ने किया है।

    Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत ने माना बॉलीवुड में वंशवाद है, और उनके साथ...

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के मुताबिक बॉलीवुड में भी वंशवाद है लेकिन वो अभी तक उसके शिकार नहीं हुए हैं । मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में नेपोटिज़्म को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सुशांत अपनी राय दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी से फिल्मी दुनिया में अपना नाम बनाने वाले सुशांत के अनुसार "मैं सिर्फ अपने अनुभव से बताऊंगा। मुझे लगता है 2011 के अक्टूबर महीने में मैंने तय किया कि अब मैं टीवी नहीं करूँगा। उस वक़्त मुझे लगा अब मेरा क्या होगा लेकिन अगले कुछ महीने में ही मुझे फिल्म 'का्य पो छे' मिल गई। तब से लेकर अब तक और आगे डेढ़ साल मैं लगातार फिल्मों में काम कर रहा हूं। ये वो सारी फ़िल्में है जिन्हें मैं करना चाहता था। एक विकल्प के तौर पर नहीं बल्कि मैं वास्तव में करना चाहता था। मैं वंशवाद की शिकायत नहीं कर सकता। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। इसके अलावा भी वंशवाद है और यह सभी जगह है सिर्फ बॉलीवुड में नहीं है।" इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने यह भी कहा,कि वंशवाद के होते हुए भी कुछ नहीं होता लेकिन अगर प्रतिभाशाली व्यक्ति को उभरने नहीं देते तो वो गलत है। इससे फिल्म इंडस्ट्री का जो ढांचा है, एक दिन गिर जायेगा। तब तक ठीक है हम साथ साथ भी मौजूद रह सकते है। आप उनके साथ काम कर उनसे अच्छी परफॉर्म कर अपना स्तर बढ़ा सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें:Exclusive: जब वायरस हुआ वायरल, तब भी राजू हिरानी ने नहीं की तारीफ़ 

    सुशांत सिंह राजपूत की कृति सेनोन के साथ फिल्म राब्ता जल्द रिलीज़ होने वाली है जिसका निर्देशन दिनेश विजन ने किया है।