Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी ने डांस एकेडमी के लिए नहीं ली जमीन: महाराष्ट्र सरकार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 02:41 PM (IST)

    दिसंबर 2015 में भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार ने हेमा मालिनी को 2000 वर्गमीटर जमीन 70,000 रुपए में आवंटित की थी। इसके बाद जमीन की कीमत पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

    Hero Image

    मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि हेमा मालिनी ने डांस एकेडमी खोलने के लिए दी गई जमीन को ठुकरा दिया है। एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने दावा किया था कि अभिनेत्री को एकेडमी खोलने के लिए बहुत ही मामूली कीमत पर जमीन उपलब्ध कराई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की बात पर ध्यान देते हुए मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की अध्यक्षता वाली पीठ ने आवंटित भूमि को चुनौती देने वाली जनहित याचिका का निपटारा किया। पूर्व पत्रकार केतन तीरोदकर की याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा कि सरकारी वकील प्रियभूषण काकडे के बयान को देखते हुए इस याचिका में कुछ भी नहीं बचा है। हालांकि न्यायधीशों ने याचिकाकर्ता को छूट दी है कि अगर भविष्य में जमीन से संबंधित कोई भी नई बात पता चलती है तो वह नई याचिका डाल सकते हैं।

    Pics: 'ड्रीम गर्ल ' के बर्थ डे पर लगा 'पुराने' सितारों का जमघट

    गौरतलब है कि हेमा मालिनी की एकेडमी को पहले वर्सोवा में जमीन आवंटित की गई थी। लेकिन वो कोस्टल रेगुलेशन जोन में आती थी, इसलिए हेमा मालिनी ने विकल्प के तौर पर किसी और जगह जमीन देने का आग्रह किया था। इसके बाद दिसंबर 2015 में भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार ने हेमा मालिनी को 2000 वर्गमीटर जमीन 70,000 रुपए में आवंटित की थी। इसके बाद जमीन की कीमत पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।