हेमा मालिनी ने प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या को बताया मूर्खतापूर्ण
अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या को मूर्खतापूर्ण बताया है।
मुंबई। अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या को मूर्खतापूर्ण बताया है। हेमा मालिनी ने कहा कि दुनिया जिंदगी की जंग जीतने वालों को याद रखती है, हारने वालों को नहीं।
'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल को अपने घर में मृत पाई गई थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि वो ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से चल रही अनबन से काफी स्ट्रेस में थीं, इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली। हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा कि हमें जीवन में आने वाली मुश्किलों से जमकर लड़ना चाहिए। हार नहीं माननी चाहिए।
प्रियंका चोपड़ा को बराक ओबामा का न्योता, व्हाइट हाउस में लंच का बुलावा
हेमा मालिनी ने ट्वीट में लिखा- 'देखिए, इन मूर्खतापूर्ण आत्महत्याओं से कुछ हासिल नहीं होता है। हमारा जीवन ईश्वर का दिया तोहफा है, जो उन्होंने हमें जीने के लिए दिया है। हमें इसे खत्म करने का कोई अधिकार नहीं है।'
वह यहीं नहीं रुकीं इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- 'हमें मुश्किल परिस्थितियों से सफलतापूर्वक बाहर निकलने की कला को सीखना चाहिए। दबाव में आकर कभी हार नहीं माननी चाहिए। दुनिया हमेशा लड़कर सफलता हासिल करने वालों का सम्मान करती है, न कि हार मानकर जीवन खत्म करने वालों का।'
पूजा मिश्रा ने सनी लियोन पर किया 100 करोड़ रुपये का मुकदमा
इसके अलावा अपने ट्वीट में हेमा मालिनी ने मीडिया को भी खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि मीडिया को हमेशा ऐसी सनसनीखेज घटनाओं की खोज रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।