Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा मिश्रा ने किया सनी लियोन पर 100 करोड़ का मुकदमा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2016 10:44 AM (IST)

    मॉडल और बिग बॉस सीजन-5 की प्रतिभागी पूजा मिश्रा ने अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। मॉडल और बिग बॉस सीजन-5 की प्रतिभागी पूजा मिश्रा ने अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। हाईकोर्ट के जज नरेश पाटिल ने मामले की सुनवाई को गर्मी की छुट्टी तक स्थगित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सनी ने अपने उन्हें बदनाम करने वाला इंटरव्यू मीडिया को दिया है। ऐसा उनके प्रति ईष्र्या और दुर्भावना के चलते किया। सनी ने एक अखबार में छपे लेख में भी अपने इरादे जाहिर किए। इससे लोगों में उनकी प्रतिष्ठा खराब हुई है। इसके चलते उन्हें 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पूजा ने कोर्ट से सनी लियोन के खिलाफ आइपीसी की धारा 500 और 120 (बी) के तहत मुकदमा चलाने का आग्रह किया है।

    पढ़ेंः पूजा भट्ट ने 12 साल छोटे मॉडल से डेटिंग की खबर पर दिया ये जवाब