Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी की बायोग्राफी आज होगी लॉन्च

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 06:50 PM (IST)

    बेहिसाब खूबसूरती के कारण ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी भरतनाट्यम में पारंगत हैं।

    हेमा मालिनी की बायोग्राफी आज होगी लॉन्च

    मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल का नाम अब उन शख्सियतों की लिस्ट में शुमार होने वाला है जिनकी जिंदगी पर किताब आ चुकी है। हेमा की बायोग्राफी का नाम 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' (Beyond The Dream Girl) है। हेमा की बायोग्राफी को एक प्रसिद्ध मैगजीन के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में ऋषि कपूर, करण जौहर और रेखा जैसी कई शख्सियतों की जिंदगी पर किताब आ चुकी है। अब इस कड़ी में अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी का नाम शामिल होने जा रहा है। उनकी बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' है (Beyond The Dream Girl) को हार्पर कॉलिन्स ने पब्लिश किया है। खास बात यह है कि, हेमा के 69वें जन्मदिन (16 अक्टूबर) के मौके पर इसे लॉन्च किया जाएगा। एक और खास बात यह है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमा मालिनी की आधिकारिक जीवनी 'बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल' के लिए प्रस्तावना के तौर पर बहुत संक्षिप्त, सटीक और मिठास से भरी बातें लिखी हैं। आपको बता दें कि, आज सदाबहार सुंदरी यानी ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी 69 वर्ष की हो गई हैं। इसी के साथ उनके भारतीय सिनेमा के बेहद खूबसूरत 50 साल के जश्न को भी मनाया जाएगा। ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा है कि पदस्थ प्रधानमंत्री किसी बॉलीवुड स्टार की किताब के लिए उसके शुरुआती पन्नों में कुछ शब्द लिखे। प्रधानमंत्री ने इधर-उधर की कोई भी बात किए बिना हेमा जी के बारे में संक्षिप्त पर करारी और मीठी बातें लिखी हैं।

    यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या बच्चन सहित कई विवादों से जुड़े Harvey Weinstein ऑस्कर से निष्कासित

    उल्लेखनीय है कि फिल्म सपनों के सौदागर से वर्ष 1968 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली हेमा ने कई सफल फिल्में जैसे सीता और गीता, शोले, ड्रीमगर्ल, सत्ते पे सत्ता और किनारा आदि की हैं। बेहिसाब खूबसूरती के कारण ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी भरतनाट्यम में पारंगत हैं। वह नृत्य नाटिकाओं का भी लंबे समय तक मंचन करती रही हैं। हेमा मालिनी की राजनीतिक पारी सन् 1999 में शुरू हुई जब उन्होंने पहली बार भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना शुरू किया। अब वह मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं।