'कभी नहीं बताया कि सलमान नहीं चला रहे थे कार'
हिट एंड रन मामले में पांच दिन पहले ही सलमान खान ने ड्राइवर अशोक ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि हादसे के वक्त गाड़ी वो चला रहा था। अब इस मामले में अ ...और पढ़ें

मुंबई। हिट एंड रन मामले में पांच दिन पहले ही सलमान खान ने ड्राइवर अशोक ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि हादसे के वक्त गाड़ी वो चला रहा था। अब इस मामले में अशोक की पत्नी अनीता सिंह ने अपना मुंह खोला है।
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने किया ऑपरेशन का लाइव ट्वीट
उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि उन्हें इसके बारे में टीवी पर आईं खबरों से पता चला। अनीता ने कहा कि उनके पति ने न ही हादसे वाली रात इस बारे में कोई बात की थी और न ही इन 13 सालों में इस बारे में कुछ कहा।
उन्होंने कहा, 'मैं जो भी जानती हूं, वो मुझे न्यूज चैनल और अखबारों से पता चला। मेरे पति ने मुझे इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया। लेकिन ये उनका स्वभाव है। वो घर पर अपने काम के बारे में कभी कोई बात नहीं करते। कुछ नहीं बताने का उनका फैसला था और कोर्ट के सामने सच बताने का फैसला भी उन्होंने ही लिया। मैं उनके फैसले का सम्मान करती हूं और मुझे गर्व है कि उन्होंने अपने मालिक को नीचा नहीं दिखाया।'
मुझे 'माय चॉइस' जैसी वीडियो बनाने की जरूरत नहीं: सोनम
अशोक 1989 से सलमान के परिवार के ड्राइवर हैं। अनीता ने कहा, 'वो सलमान के साथ तब से हैं, जब वो स्टार भी नहीं बने थे। मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी वफादारी दिखाई है। अगर आप चुप रहते तो 25 साल की वफादारी का कोई मोल नहीं रहता।'
इतना ही नहीं, अनीता ने ये तक कहा कि अगर उनके पति दोषी हैं तो उन्हें सजा के लिए भी तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'न्याय तो हुआ ना? अगर वो दोषी हैं तो उन्हें सजा के लिए भी तैयार रहना चाहिए। और हम जानते हैं कि सलमान हमारा साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। वो हमारी मदद के लिए सबकुछ करेंगे। लोग असली सलमान को नहीं जानते हैं। उनके पास सोने का दिल है। वो किसी को दर्द में नहीं देख सकते। वो अजनबियों के लिए बहुत करते हैं।'
जब अनीता से पूछा गया कि उनके पति इतने सालों तक चुप क्यों रहे तो उन्होंने कहा वो हालात से घबरा गए थे। उन्होंने कहा, 'सलमान कहते रहे कि वो गाड़ी नहीं चला रहे थे लेकिन किसी ने नहीं सुना। इस बार मेरे पति ने सलीम सर(सलमान के पिता) से बात की और सच बताने का फैसला किया। अटकलें लगाई जा रही कि सलमान ने दोष अपने सिर पर लेने के लिए अशोक को बड़ी रकम दी होगी लेकिन ये गलत है। हमें सलमान से कुछ नहीं चाहिए। वो हमारे लिए बहुत दयालु रहे हैं और हम उन्हें तकलीफ में नहीं देख सकते।'
सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात को उन्होंने अपनी लैंडक्रूजर कार से बांद्रा की एक बेकरी शॉप के बाहर पटरी पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।