Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए टप्पू से

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 05:39 PM (IST)

    सुना है भव्य ने बिना बताए शो से निकलने की प्लानिंग कर ली थी और गुजरती फ़िल्म भी साइन कर ली थी। इस वजह से मेकर्स भी भव्य से नाराज़ थे।

    मिलिए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए टप्पू से

    मुंबई। शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। और पिछले कई दिनों से सुर्ख़ियों में भी छाया हुआ है। अभी कुछ दिनों पहले ही ख़बर आई थी कि इस शो के सबसे चहीते स्टार टप्पू यानी कि भव्य जोशी इस शो को छोड़ कर जा रहे हैं। इस ख़बर को जाने के बाद हर कोई चौंक गया मगर, अब सवाल यह उठता है कि अब भव्य की जगह कौन लेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि भव्य की जगह लेने वाले आ गए है। जी हां, तारक मेहता का उल्टा चष्मा के नए टप्पू ने कर ली है अपनी एंट्री करने की तैयारी। और ये है राज अनादकत, जिन्हें मेकर्स ने खूब सारे ऑडिशन के बाद चुना है। राज फ़िलहाल मास मीडिया का कोर्स कर रहे है और मेकर्स ने इन्हें किरदार टप्पू के बर्थडे पर शो में इंट्रोड्यूस करवाने का तय किया है।

    इसे भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की हो रही है शादी, लेकिन बदल ही गया दूल्हा

    सुना है भव्य ने बिना बताए शो से निकलने की प्लानिंग कर ली थी और गुजरती फ़िल्म भी साइन कर ली थी। इस वजह से मेकर्स भी भव्य से नाराज़ थे। अब अंदर की बात क्या है यह तो टप्पू या मेकर्स ही जाने। वैसे, नए टप्पू के बारे में आपका क्या ख़याल है?