आप भी धोखा खा जाएंगे, यकीन मानिए ये रणवीर सिंह नहीं है
हमारा यकीन कीजिये! बाईं ओर जो तस्वीर है वो रणवीर सिंह नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट की है। जी हां, चलिए आपको मिलाते हैं पाकिस्तानी बिजनेसमैन हमद शोएब से!
मुंबई। हमशक्ल, जुड़वां, डुप्लीकेट और एक जैसे दिखने वालों की कहानी आपने अब तक फ़िल्मों में देखी होगी मगर, रियल लाइफ में भी ऐसा होता है यह जानकार आप चौंक जाएंगे! ऊपर दी गई तस्वीर में आपको दोनों रणवीर नज़र आ रहे है, है ना? मगर, इनमे से एक रणवीर नहीं है!
हमारा यकीन कीजिये! बाईं ओर जो तस्वीर है वो रणवीर सिंह नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट की है। जी हां, चलिए आपको मिलाते हैं पाकिस्तानी बिजनेसमैन हमद शोएब से!
इसे भी पढ़ें- Exclusive: फ़िल्मों के लिए बुरा, पर Raees के धंधे के लिए शानदार था 80 का दशक
हमद पिछले कई दिनों से पकिस्तान के अखबारों पर छाए हुए है! पकिस्तान के किसी ब्लॉगर ने जब से हमद को बॉलीवुड के रणवीर सिंह के साथ तुलना की है तब से हर कोई हमद के बारे में बात करने लग गया है। वैसे यह कुछ ग़लत भी नहीं है हमद बिलकुल रणवीर की तरह ही दीखते है। हमद ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर कुछ डांस विडियो भी शेयर किये है जिसमें उनके मूव्स भी रणवीर के मूव्स की तरह लग रहें हैं।
इसे भी पढ़ें- सलमान और शांतनु को हरा Teriya Magar ने जीता झलक दिखला जा 9
हमद ने हाला ही में एक तस्वीर शेयर करते हुए उसमें लिखा है कि मैं रणवीर की नकल नहीं करता! मुझे अब भी विश्वास नहीं होता कि मैं उनकी तरह लगता हूं मगर, लोग कहतें हैं कि मैं बिलकुल उनकी तरह लगता हूं! यहां देखिये हमद की कुछ और तस्वीरें और वीडियोज़ -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।