इस अभिनेता के पास न टीवी है और न एसी
जाने-माने अभिनेता अतुल कुलकर्णी न एसी का इस्तेमाल करते हैं और न टीवी का। उनके यहां वाशिंग मशीन भी नहीं है। है न हैरानी भरी बात?
मुंबई। जाने-माने अभिनेता अतुल कुलकर्णी न एसी का इस्तेमाल करते हैं और न टीवी का। उनके यहां वाशिंग मशीन भी नहीं है। है न हैरानी भरी बात?
पढ़ें: बिपाशा बसु का घर से निकलना मना है
दरअसल अतुल कुलकर्णी हमेशा से ऊर्जा संरक्षण के पक्षधर रहे हैं। इसी के चलते वह ऊर्जा संरक्षण के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान यंग एनर्जी सेवर्स (वाईईएस) 2015 को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसी अभियान के सिलसिले में उन्होंने बताया, 'मेरे पास न तो एसी है और न ही टीवी। मेरे घर में माइक्रोवेव या वाशिंग मशीन भी नहीं है। न ही कोई फर्नीचर (लकड़ी का)। मेरे घर में लकड़ी से बना कोई सामान भी नहीं मिलेगा।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।