Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेता के पास न टीवी है और न एसी

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Feb 2015 10:13 AM (IST)

    जाने-माने अभिनेता अतुल कुलकर्णी न एसी का इस्तेमाल करते हैं और न टीवी का। उनके यहां वाशिंग मशीन भी नहीं है। है न हैरानी भरी बात?

    मुंबई। जाने-माने अभिनेता अतुल कुलकर्णी न एसी का इस्तेमाल करते हैं और न टीवी का। उनके यहां वाशिंग मशीन भी नहीं है। है न हैरानी भरी बात?

    पढ़ें: बिपाशा बसु का घर से निकलना मना है

    दरअसल अतुल कुलकर्णी हमेशा से ऊर्जा संरक्षण के पक्षधर रहे हैं। इसी के चलते वह ऊर्जा संरक्षण के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान यंग एनर्जी सेवर्स (वाईईएस) 2015 को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसी अभियान के सिलसिले में उन्होंने बताया, 'मेरे पास न तो एसी है और न ही टीवी। मेरे घर में माइक्रोवेव या वाशिंग मशीन भी नहीं है। न ही कोई फर्नीचर (लकड़ी का)। मेरे घर में लकड़ी से बना कोई सामान भी नहीं मिलेगा।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अमिताभ बच्चन की भतीजी ने गुपचुप कर ली इनसे शादी