Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉली के हाथ में है यह बड़ा केस और फिर... देखिये जॉली एलएलबी 2 का नया ट्रेलर!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 02:56 PM (IST)

    करप्शन और उसकी ताकतों से लड़ते अक्षय इस ट्रेलर से आपको एक बार फिर इम्प्रेस करेंगे!

    जॉली के हाथ में है यह बड़ा केस और फिर... देखिये जॉली एलएलबी 2 का नया ट्रेलर!

    मुंबई। जैसे जैसे फ़िल्म जॉली एलएलबी 2 की रिलीज़ डेट पास आ रही है अक्षय कुमार और फ़िल्म मेकर्स धीरे-धीरे फ़िल्म की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं!

    फ़िल्म के पोस्टर, पहले ट्रेलर और गानों ने लोगों को बहुत इम्प्रेस किया है और अब सामने आया है इस फ़िल्म का नया ट्रेलर जहां आपको अक्षय कुमार का ग़ज़ब का अवतार देखने मिलेगा! करप्शन और उसकी ताकतों से लड़ते अक्षय इस ट्रेलर से आपको एक बार फिर इम्प्रेस करेंगे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- Exclusive: कौन होगा Bigg Boss 10 का विनर, मोनालिसा ने कर दिया खुलासा

    जॉली के हाथ लगा है एक बड़ा केस और इसे जीतने और अपने क्लाइंट को इंसाफ दिलाने के लिए देखिये जॉली क्या-क्या करता है! फ़िल्म में अक्षय के ओपोज़िट दिखाई देने वाली हुमा क़ुरेशी भी अक्षय को सपोर्ट करती हुई दिखाई दे रही है! 10 फरवरी को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म एक कोर्ट ड्रामा है जो अरशद वारसी की फ़िल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल है! यहां देखिये इस बेहतरीन नए ट्रेलर को और हमें बताइए कि यह आपको कैसा लगा?