Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: कौन होगा Bigg Boss 10 का विनर, मोनालिसा ने कर दिया खुलासा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 02:42 PM (IST)

    मोना तहे दिल से चाहती हैं कि जीत उनके दोस्त मनु या मनवीर की हो। बकौल मोना अगर इन दोनों में कोई भी जीतेगा तो मैं यही मानूंगी कि हम जीते हैं।

    Exclusive: कौन होगा Bigg Boss 10 का विनर, मोनालिसा ने कर दिया खुलासा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। मोनालिसा मानती हैं कि घर में बाकी बचे सारे सदस्य अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चांसेज बानी के जीतने के हैं, क्योंकि बानी अच्छा तो खेल ही रही हैं, वो सेलेब्रिटीज में भी सबकी फेवरेट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोना बताती हैं कि वो जब तक घर में रहीं और जितने भी सेलेब्रिटीज आये, उनमें सभी बानी से ही ज्यादा बातचीत करते थे और बानी की ही सबसे ज्यादा तारीफ़ करते थे। बानी के साथ उनके अच्छे टर्म्स थे। सेलेब्रिटीज घर में आते थे तो वो बानी से अपनी पुरानी मुलाकात की बातें शेयर करते थे और साथ ही सभी आपस में अपने कॉमन फ्रेंड की भी बातचीत करते थे तो इस बात से यह प्रतीत होता था कि बानी सेलेब्रिटीज से काफी फ़ेमिलियर हैं।

    इसे भी पढ़ें- करण जौहर ने उड़ाया शादी का मज़ाक़, मोना ने दिया जवाब

    मोना का मानना है कि बानी लोकप्रिय चेहरा हैं और घर में आने से पहले भी दर्शक उनसे अच्छी तरह वाकिफ हैं तो जाहिर है कि सेलेब्रिटीज भी उन्हें ही तवज्जो देंगे। मोना का कहना है कि उन्होंने सुना है कि बानी काफी स्टेज शोज भी होस्ट करती रही हैं और उनके काफी दोस्त हैं इंडस्ट्री में। फिर चाहे वह टीवी इंडस्ट्री से हो या फिर फिल्मों से। इसलिए जो कोई भी घर में आता था उनसे कनेक्ट करता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ बानी का रिश्ता अच्छा ही रहा।

    इसे भी पढ़ें- कॉमेडी शोज़ के बाद कपिल शर्मा अब चले फ़िल्म बनाने

    मोना और लोपा में लंबे समय तक अनबन थी। लेकिन बाद के दिनों में मोना बताती हैं कि लोपा ने मोना का काफी ख्याल रखा। मोना तहे दिल से चाहती हैं कि जीत उनके दोस्त मनु या मनवीर की हो। बकौल मोना अगर इन दोनों में कोई भी जीतेगा तो मैं यही मानूंगी कि हम जीते हैं।