Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    First Look: मिलिए हीरो, स्पाई... सुशांत सिंह राजपूत से

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 11:35 AM (IST)

    RAW के इस पोस्टर पर RAW का फुलफॉर्म है R- रोमियो, A- अकबर, W- वाल्टर। इस पोस्टर को और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनाया इसके कैप्शन ने- "Our Hero? Their Spy??"

    First Look: मिलिए हीरो, स्पाई... सुशांत सिंह राजपूत से

    मुंबई। एक बार फिर आपके फेवरेट सुशांत सिंह राजपूत आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार हो गए हैं। पिछले बार हाथ में बल्ला उठाए महेंद्र सिंह धोनी बने सुशांत इस बार बने हैं रॉ और अब सामने आया है उनका फर्स्ट लुक जो कि काफ़ी इंटरेस्टिंग और इंटेंस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्योमकेश बख़्शी, एम् एस धोनी और अब RAW, सुशांत एक बार फिर रियल लाइफ इवेंट्स को पर्दे पर उतारने वाले हैं। RAW के इस पोस्टर पर RAW का फुलफॉर्म है R- रोमियो, A- अकबर, W- वाल्टर। इस पोस्टर को और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनाया इसके कैप्शन ने- "Our Hero? Their Spy??" वैसे ख़ास बात यह है कि इस पोस्टर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इसे अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।

    इसे भी पढ़ें- प्रीति सिमोस ने ट्वीटर एकाउंट किया डिलीट, कपिल-सुनील सब हैं ख़ामोश 

    सुशांत की इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं रॉबी गरेवाल जिन्होंने समय: व्हेन टाइम स्ट्राइक्स, MP3: मेरा पहला पहला प्यार है और आलू चाट फिल्मों को भी डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं धीरज वाधवान, अजय कपूर और बंटी वालिया। RAW में सुशांत के साथ और कौन नज़र आने वाला है इसका पता अब तक नहीं चला है मगर, यह फिल्म अगले साल 2018 में रिलीज़ होगी। इसके अलावा सुशांत के हाथों में राबता और चन्दा मामा दूर के फ़िल्में भी हैं।