Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी रंग चुकें हैं 'मंटो' के रंग में, ये 5 तस्वीरें है सबूत

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 11:18 AM (IST)

    इन तस्वीरों को देख कर आप फ़िल्म के लिए और ज्यादा एक्साइट हो जाएंगे!

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी रंग चुकें हैं 'मंटो' के रंग में, ये 5 तस्वीरें है सबूत

    मुंबई। कान फ़िल्म फेस्टिवल 2017 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फ़िल्म मंटो का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। जगज़ाहिर बात है कि यह फ़िल्म इंडो-पाकिस्तान राइटर सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित है। मंटो का किरदार निभाने वाले नवाज़ ने अपनी हर फ़िल्म में अपने किरदार के साथ जस्टिस किया है और इस फ़िल्म में भी वो कुछ ऐसा ही करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म के फर्स्ट लुक के बाद अब सामने आई हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख कर आप कहेंगे कि नवाज़ ने तो अपने आपको पूरी तरह मंटो के रंग में रंग लिया है।

    यह भी पढ़ें: फिल्मों की ये लिस्ट देख कर आप भी यही कहेंगे, ये कैसे अजीबोग़रीब नाम हैं! 

    चश्मा लगाए, हाथ में कलम लिए कागज़ पर कुछ लिखने ही वाले हैं मंटो, याने नवाज़। लुक्स तो बिलकुल मंटो की तरह अपना लिया है। 

    नवाज़ ने अपने कई इंटरव्यूज़ में कहा है कि वो अपने किरदार को इस तरह अपना लेतें हैं कि कई बार उसे अपने आप से बाहर निकलने में उन्हें महीनों लग जाते हैं।

    नंदिता दास इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहीं हैं और उनका कहना है कि मंटो की कहानी उनके दिल के बेहद करीब है। अपने कॉलेज के दिनों में वो मंटो से बहुत इंस्पायर हुई थी। वो हमेशा से मंटो पर फ़िल्म बनाना चाहती थीं।

    नवाज़ के चेहरे पर मंटो वाली इंटेंसिटी कमाल की है। मंटो की शूटिंग लगभग ख़त्म हो चुकी है और मई-जून महीने तक इसकी शूटिंग पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी। इस फ़िल्म में नवाज़ के साथ ताहिर राज भसीन, रसिका दुग्गल, ऋषि कपूर, परेश रावल, रणवीर शोर्य और स्वरा भास्कर भी हैं। 

    यह भी पढ़ें: साल 2001 से आमिर ख़ान बने हुए हैं Trend Setter, आपने भी अपनाए होंगे उनके ये 5 लुक्स

    और यह रहा मंटो का पहला पोस्टर जो कान में रिलीज़ किया गया था -