क्या गौतम गुलाटी को विनर मान चुके हैं सलमान?
सलमान खान के रियलिटी शो के प्रतिभागी गौतम गुलाटी हर हफ्ते कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जिससे वो दर्शकों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। हूबहू गौतम की तरह दिखने वाले उनके भाई मोहित गुलाटी को लगता है कि उनका भाई ही शो की ट्रॉफी जीतेगा।
मुंबई। सलमान खान के रियलिटी शो के प्रतिभागी गौतम गुलाटी हर हफ्ते कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जिससे वो दर्शकों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। हूबहू गौतम की तरह दिखने वाले उनके भाई मोहित गुलाटी को लगता है कि उनका भाई ही शो की ट्रॉफी जीतेगा।
गौतम की किसिंग सेल्फीज पर भाई ने दी सफाई
दरअसल मोहित इतने विश्वास के साथ ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो दर्शकों के बीच काफी चर्चित हैं। मोहित ने कहा कि गौतम जब भी नॉमिनेट होते थे, सलमान हर बार सबसे पहले उनके भाई को ही बताते थे कि वो सेफ हैं, उसके बाद ही वो बाकी प्रतिभागियों से बात करते थे।
डिआंड्रा के साथ संबंध पर गौतम का खुलासा
तो क्या सलमान गौतम को पहले ही शो का विनर मान चुके थे? मोहित कहते हैं कि उनके भाई को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लड़कियां आकर गौतम के लिए शादी के प्रपोजल भेज रही हैं और बच्चे आकर गौतम के बार में पूछते रहते हैं।
खैर ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि शो के दौरान घर में कई उतार-चढ़ाव देख चुके गौतम जीत पाते हैं या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।