Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौहर ख़ान के साथ अफ़ेयर पर हर्षवर्धन ने तोड़ी चुप्पी!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 12:09 AM (IST)

    गौहर ख़ान ने भी यह साफ किया है कि उनके और हर्ष के बीच कुछ नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स पर लिखा है कि कोई ऐसे किसी व्यक्ति को कैसे डेट कर सकता है।

    मुंबई। पिछले कुछ दिनों से यह ख़बरें लगातार सामने आ रही थीं कि गौहर खान सनम तेरी कसम से डेब्यू करने वाले हर्षवर्धन राणे के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन हर्षवर्धन ने इन ख़बरों का खंडन किया है।

    गौहर ख़ान कुशाल टंडन के बेहद नज़दीक थीं और दोनों लंबे समय तक रिश्ते में रहे थे। हर्षवर्धन ने रिलेशनशिप की ख़बरों पर कहा है- ''मैं यह नहीं कहता कि मैं गौहर को पसंद नहीं करता। मैं उनके हार्ड वर्क का बहुत सम्मान करता हूं। वह सेल्फ रिस्पेक्ट वाली लड़की हैं, लेकिन इससे अधिक हमारे बीच कुछ भी नहीं है। हम दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।'' हालांकि हर्षवर्धन ने यह भी स्वीकारा है कि वो इस दौरान और भी कई रिलेशनशीप में रहे हैं, लेकिन रिलेशनशीप वर्कआउट नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी के हनीमून सरप्राइज़ की निकलेगी हवा, बढ़ेगी देव की मुश्किल

    वहीं गौहर ख़ान ने भी यह साफ किया है कि उनके और हर्ष के बीच कुछ नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स पर लिखा है कि कोई ऐसे किसी व्यक्ति को कैसे डेट कर सकता है, जब तक कि उन्होंने साथ में कॉफी भी नहीं पी हो। हमने तो साथ में अब तक कॉफी भी नहीं पी है। गौहर के एक्स ब्वॉय फ्रेंड इन दिनों सोनी टीवी के शो बेहद में नज़र आ रहे हैं।

    comedy show banner