असल जिंदगी में बहुत बाेलती है 'बजरंगी भाईजान' की हर्षाली
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में गूंगी-बहरी लड़की का किरदार निभा दर्शकों की वाहवाही बटोर रकीं चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा असल जिंदगी में ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं। उनकी मां के हिसाब से वो असल जिंदगी में बहुत बातें करती है।
मुंबई। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में गूंगी-बहरी लड़की का किरदार निभा दर्शकों की वाहवाही बटोर रकीं चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा असल जिंदगी में ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं। उनकी मां के हिसाब से वो असल जिंदगी में बहुत बातें करती है।
आमिर के भाई फैसल की इस फिल्म से हो रही है वापसी
पत्रकारों से बात करने के दौरान हर्षाली की मां काजल मल्होत्रा ने बताया,'हर्षाली कभी चुप नहीें रह सकती है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने मुझे बताया कि हमें चिन्ता रहती थी कि हर्षाली चुप कैसे रहेगी।
सबसे पहले इस हीरो को मिला था 'बजरंगी भाईजान' का ऑफर?
हर्षाली की मां ने कहा, 'फिल्म में काम करने के बाद हर्षाली में कोई फर्क नहीं आया है। वो जैसी पहले थी, वैसी ही आज भी है। शूटिंग शेड्यूल का हर्षाली पर कोई फर्क नहीं पड़ा। किसी बच्चे के साथ शूटिंग करना किसी भी फिल्ममेकर और खुद बच्चे के लिए भी मुश्किल होता है।'
कट्रीना को सेट पर पड़ी डांट, रणबीर चुपचाप देखते रहे
मल्होत्रा ने कहा, 'जब कोई एक्शन या कोई तेज आवाज हाेती थी, तो वह डर जाती थी। पर सलमान खान और कबीर खान इस बात का ध्यान रखते थे कि वो फिल्म के बाकी को एक्टर्स के साथ खेलती रहे जिससे उसपर इन चीजों का फर्क ना पड़े।'
प्रियंका की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आईं दीपिका-सोनाक्षी?
तमाम तारीफों की बाढ़ के बीच हर्षाली को फराह खान ने 'सदी की खोज' करार दिया है। हर्षाली इससे पहले टीवी सीरियल 'कुबूल है', 'लौट आओ त्रिशा' और टीवी विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है।
इमरान जल्द रवाना होंगे लंदन, 'अजहर' को लॉर्ड्स में शूटिंग की इजाजत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।