इमरान जल्द रवाना होंगे लंदन, 'अजहर' को लॉर्ड्स में शूटिंग की इजाजत
मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बन रही फिल्म के निर्माताओं को आखिरकार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले स्टेडियम लॉर्ड्स में शूटिंग करने की इजाजत मिल गई है। इमरान हाशमी इस फिल्म में अजहरुद्दीन का किरदार निभा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इमरान आज रात ही शूटिंग के लिए
मुंबई। मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बन रही फिल्म के निर्माताओं को आखिरकार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले स्टेडियम लॉर्ड्स में शूटिंग करने की इजाजत मिल गई है। इमरान हाशमी इस फिल्म में अजहरुद्दीन का किरदार निभा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इमरान आज रात ही शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो सकते हैं।
बिग बी ने कहा, किसान चैनल के लिए नि:स्वार्थ काम किया
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि निर्माता लॉर्ड्स में शूटिंग करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। दरअसल, इस क्रिकेट स्टेडियम से अजहर की कई यादें जुड़ी हुई हैं। यही वो ग्राउंड है, जहां अजहर ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। फिल्म की कुछ शूटिंग लॉर्ड्स के साथ ओवल स्टेडियम में भी करने की योजना है।
सबसे पहले इस हीरो को मिला था 'बजरंगी भाईजान' का ऑफर?
'अजहर' के डायरेक्टर 'एंथोनी डिसूजा' ने भी बताया, 'हम फिल्म के कुछ सीक्वेंस लॉर्ड्स और ओवल में शूट करने की योजना बना रहे हैं। ये दोनों ही स्टेडियम अजहरुद्दीन की क्रिकेट लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।