Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते हैं गोविंदा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2014 05:44 PM (IST)

    मुंबई। एक वक्त था जब गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाती थी, लेकिन आज ऐसा भी समय आ गया है कि गोविंदा सल्लू मियां के साथ काम करने से इन्कार कर रहे हैं। जी हां खबर है कि दोनों के बीच चल रही अनबन अब इतनी बढ़ गई है कि गोविंदा सलमान खान की फिल्म में उनके साथ काम ही नहीं करना चाहते हैं।

    मुंबई। एक वक्त था जब गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाती थी, लेकिन आज ऐसा भी समय आ गया है कि गोविंदा सल्लू मियां के साथ काम करने से इन्कार कर रहे हैं। जी हां खबर है कि दोनों के बीच चल रही अनबन अब इतनी बढ़ गई है कि गोविंदा सलमान खान की फिल्म में उनके साथ काम ही नहीं करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म की हिंदी रीमेक प्रोड्यूस कर रहे सलमान खान ने बतौर नायक गोविंदा से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

    पढ़ें : गोविंदा का करियर संवारेंगे आदित्य चोपड़ा

    सलमान ने कहा, मैंने गोविंदा फिल्म में काम करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मैं पिछले तीन साल से फिल्म के लिए गोविंदा के पीछे पड़ा हूं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई। इसमें उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि सल्लू खुद इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर काम करेंगे।

    यह भी खबर थी कि परेश रावल इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे। कास्टिंग को लेकर सलमान ने कहा कि,अभी कास्ट पूरी तरह से तैयार नहीं है। हम इसे गॉड ओनली नोज टाइटल दे सकते हैं और इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। (नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर