गोविंदा के करियर को संवारेंगे आदित्य चोपड़ा
नई दिल्ली। पिछले दो-तीन साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे गोविंदा जल्द ही फिल्मों में वापसी कर सकते हैं। खबर है कि निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उनका करियर संवारने का बीड़ा उठाया है। दोनों बंद कमरे में कई बार बैठकें कर चुके हैं।
नई दिल्ली। पिछले दो-तीन साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे गोविंदा जल्द ही फिल्मों में वापसी कर सकते हैं। खबर है कि निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उनका करियर संवारने का बीड़ा उठाया है। दोनों बंद कमरे में कई बार बैठकें कर चुके हैं।
माना जा रहा है कि गोविंदा आदित्य के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे। दरअसल, 2006 में गोविंदा के प्रोडक्शन हाउस सुख को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा था जिसके बाद अभिनेता ने ताल, देवदास और गदर एक प्रेमकथा जैसी फिल्मों के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था। उस समय उनके दोस्त सलमान खान ने उन्हें डेविड धवन निर्देशित फिल्म पार्टनर में काम करने के लिए मनाया था।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इससे गोविंदा के डूबते करियर को थोड़ा सहारा मिला था। मगर उसके बाद फिर उन्हें अच्छे प्रस्ताव नहीं मिले और उनका करियर लड़खड़ा गया। अब चर्चा है कि आदित्य की फिल्म के अलावा गोविंदा पार्टनर की सीक्वेल पार्टनर-2 में भी दिखाई दे सकते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।