गोविंदा का अगले साल धमाकेदार वापसी का ऐलान
गौरतलब है कि गोविंदा की पिछली फिल्म 'आ गया हीरो' थी, जो बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह फ़्लॉप हुई थी।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म आ गया हीरो से सोलो हीरो के रूप में लंबे समय वापसी करने वाले गोविंदा को कोई ख़ास सफलता तो नहीं मिली लेकिन उनका दावा है कि अगले साल लोगों को बॉलीवुड में एक नया गोविंदा देखने मिलेगा।
मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में गोविंदा ने कहा कि इस साल के ख़त्म होने के बाद आपको एक बार फिर वही गोविंदा नजर आएगा। इस मौके पर गोविंदा ने उनके बेटे यशवर्धन आहूजा के बॉलीवुड में कदम रखने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा "मेरे बेटे ने लंदन में पढ़ाई की है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विषयों को वह समझ रहा है। जब हम लोग फिल्मों में आये थे तो फिल्म लाइन की इतनी समझ नहीं थी और काफी समय के बाद सबकुछ सीखा। अब सब पढ़े लिखे आ रहे हैं । जो जो बच्चे अच्छा कर रहे है, वह सभी कमाल है। क्या व्यक्तित्व है उनका, क्या बॉडी बना रखी है। बहुत मेहनत करते हैं। मुझे ऐसा लगता है। हम सब स्वाभाविक थे। जो मिल गया उसे उसी अंदाज में कर देते थे। हम पर ईश्वर की कृपा थी। यह लोग अच्छा कर रहे है तो अच्छी बात है।"
यह भी पढ़ें:गोविंदा-डेविड धवन विवाद ख़त्म, कर सकते हैं साथ काम
गौरतलब है कि गोविंदा की पिछली फिल्म 'आ गया हीरो' थी, जो बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह फ़्लॉप हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।