Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा-डेविड धवन विवाद ख़त्म, कर सकते हैं साथ काम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 08:01 PM (IST)

    पिछले दिनों वो तब गुस्से में आ गए थे जब उन्हें पता चला कि शूटिंग के बाद भी फिल्म जग्गा जासूस से उनका रोल पूरा काट दिया गया है।

    गोविंदा-डेविड धवन विवाद ख़त्म, कर सकते हैं साथ काम

     रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। किसी ज़माने में सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा देने वाली जोड़ी यानि गोविंदा और डेविड धवन, आपसी मनमुटाव के चलते दूर हो गए थे लेकिन डेविड ने दोस्ती की पहल क्या की, गोविंदा भी पिघल गए।

    गोविंदा ने डेविड धवन की उनके साथ काम करने की इच्छा का स्वागत किया। ये पेशकश हाल में जुड़वा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान डेविड ने की थी। गोविंदा कहते हैं" डेविड धवन का मेरे साथ एक बार फिर काम करने की इच्छा का मैं स्वागत करता हूं । मुझे बहुत अच्छा लगा, जितनी भी सफलताएं मुझे मिली है, उसमें एक बहुत बड़ा योगदान उनका भी है। मैं उनके साथ और जो अच्छे नए फिल्म निर्देशक आए हैं, सबके साथ काम करने को तैयार हूं। जो भी मेरे पास अच्छा काम लेकर आएगा मैं उनके साथ अवश्य काम करूंगा । डेविड धवन की इस प्रतिक्रिया के लिए मैं उनका आभार मानता हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Exclusive: तो क्या छोटे बजट की फिल्मों के सुपरस्टार बन गये हैं नवाज़

     

    गोविंदा ने कुछ समय पहले आ गया हीरो से बॉलीवुड में नई सोलो शुरुआत की थी लेकिन फिल्म नहीं चली। पिछले दिनों वो तब गुस्से में आ गए थे जब उन्हें पता चला कि शूटिंग के बाद भी फिल्म जग्गा जासूस से उनका रोल पूरा काट दिया गया है।