बाहुबली 'यहां' खा गई मात, ख़बर पढ़ कर भी यकीन करना मुश्किल होगा
इस साल अप्रैल में रिलीज़ हुई बाहुबली के दूसरे भाग की फिल्म ने भारत सहित दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर जो गदर मचाया वो किसी से छिपा नहीं है।
मुंबई। क्या आप यकीन कर सकते हैं क्या कि जिस बाहुबली- द कन्क्लूजन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर करीब 511 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया हो और पूरी दुनिया से 1700 करोड़ रूपये बटोरे हों वो कमाई के मामले में किसी से मात खा जाए। लेकिन ऐसा हुआ है और ये काम किया है गोलमाल अगेन ने।
जी हां , साल 2017 में बाहुबली 2 के बाद भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली और सबसे अधिक कमाई करने वाली ओरिजनल हिंदी फिल्म गोलमाल अगेन ने बाहुबली 2 को मात दे दी है लेकिन भारत में नहीं साऊथ पैसेफिक ओशन के आइसलैंड फ़िजी में। गोलमाल अगेन ने फ़िजी में 2 लाख 35 हजार 440 अमरीकी डॉलर की कमाई कर ली है, जो करीब एक करोड़ 51 लाख रूपये होती है जबकि बाहुबली 2 ने वहां डेढ़ करोड़ की कमाई की है। साथ ही फिल्म ने फ़िजी में किसी भारतीय फिल्म का सबसे अधिक कमाई करने का रिकार्ड भी बनाया है। अजय देवगन , अरशद वारसी , तब्बू , तुषार कपूर , कुणाल खेमू , श्रेयस तलपड़े और परिणीति चोपड़ा स्टारर गोलमाल अगेन पांचवे हफ़्ते में भी कमाल कर कर रही है और कमाई 205 करोड़ से ज़्यादा हो चुकी है। कई सारे रिकार्ड तोड़ने वाली रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले हफ़्ते में 136 करोड़ नौ लाख रूपये, दूसरे हफ़्ते में 46 करोड़ 85 लाख रूपये, तीसरे हफ़्ते में 15 करोड़ दो लाख रूपये, चौथे हफ़्ते में पांच करोड़ 17 लाख रूपये और पांचवे वीकेंड पर 80 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें:सलमान खान का दांव, रेस 3 और भारत के बीच आएगी ये फिल्म
गोलमाल अगेन ने 30 करोड़ 14 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी। ये अजय देवगन के फिल्म करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।