Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान का दांव, रेस 3 और भारत के बीच आएगी ये फिल्म

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Nov 2017 12:03 PM (IST)

    हाल ही में जब टाइगर ज़िंदा है का ट्रेलर जारी हुआ तो सिर्फ़ 24 घंटे में करीब तीन करोड़ लोगों ने देख लिया है जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

    सलमान खान का दांव, रेस 3 और भारत के बीच आएगी ये फिल्म

    मुंबई। सलमान खान ने हाल के वर्षों में अपनी फिल्मों की रिलीज़ की जिस तरह से प्लानिंग की है उससे उनको करियर के टॉप पर पहुंचने में बहुत मदद मिली है। अगली दो ईद के मौके उन्हीं की फिल्मों के नाम हैं लेकिन इस बीच दबंग को लेकर भी दांव खेला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सलमान खान ने साल 2018 और 2019 की ईद अपने नाम पर बुक कर ली है, जैसा वो हर बार करते हैं। अगले साल ईद के मौके पर रेस 3 आएगी और उसके अगले साल ईद पर भारत। सलमान,ईद को अपने लिए हमेशा से लकी मानते रहे हैं। साल 2015 में इसी मौके पर बजरंगी भाईजान , 2016 में सुल्तान और 2017 में ट्यूबलाइट रिलीज़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने इस एक साल के अंतराल के बीच बड़े परदे से गायब नहीं रहने के लिए दबंग दांव खेला है। बताया जाता है कि दबंग का तीसरा भाग अगले साल के अंत में रिलीज़ हो सकता है। सलमान इस साल के अंत या अगले साल के शुरू में दबंग 3 को फ्लोर पर ला सकते हैं। दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट करने जा रहे हैं जबकि पहले दोनों भाग सलमान के भाई अरबाज़ ने डायरेक्ट किये थे। पिछले दिनों ऐसी ख़बर थी कि अरबाज़ खान ने थोड़ी नाराज़गी के साथ इस फिल्म को छोड़ दिया है। सलमान खान की दबंग साल 2010 में रिलीज़ हुई थी और उसके दो साल बाद दबंग का दूसरा भाग। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है के प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में जब टाइगर ज़िंदा है का ट्रेलर जारी हुआ तो सिर्फ़ 24 घंटे में करीब तीन करोड़ लोगों ने देख लिया है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

    यह भी पढ़ें:बीस साल बाद Titanic की हो रही है ऐसे वापसी, ट्रेलर देखिये

     

    फिल्म टाइगर ज़िंदा है, 2012 में आई एक था टाइगर की अगली कड़ी है। इस बार कहानी इराक की है, जहां आईएसआईएस ने केरल की 46 नर्सों को अगवा कर लिया था। टाइगर को उन्हें बचा कर लाने का मिशन दिया जाता है। कटरीना का किरदार भी एक स्पाई का है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी ।