Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसे होगी कपिल की बुआ की शादी, सितारों का लगेगा जमावड़ा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2014 10:18 AM (IST)

    सुनील ग्रोवर के शो 'मैड इन इंडिया' को जबरदस्त टक्कर देने के लिए कपिल शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं और इसी कोशिश में कॉमेडी नाइट्स के अगले एपिसोड में कपिल की बुआ यानी उपासना सिंह की शादी कराई जा रही है।

    मुंबई। सुनील ग्रोवर के शो 'मैड इन इंडिया' को जबरदस्त टक्कर देने के लिए कपिल शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं और इसी कोशिश में कॉमेडी नाइट्स के अगले एपिसोड में कपिल की बुआ यानी उपासना सिंह की शादी कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : आखिरकार कॉमेडी नाइट्स में वो दिन आ ही गया

    खबर है कि बुआ के दूल्हे फिल्मों में कॉमेडियन का रोल निभाने वाले रज्जाक खान बनेंगे। बुआ की शादी की तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं। वैसे असल जिंदगी में उपासना सिंह की शादी 2009 में भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता नीरज सिंह से हो चुकी है।

    छुटकी की नकल क्यों कर रहे हैं कपिल, जानने के लिए यहां क्लिक करें

    सूत्रों ने बताया कि रोशनी चोपड़ा रज्जाक खान की मां का रोल निभाएंगी और राहुल महाजन रज्जाक की मौसी बनेंगे। बताया जाता है कि रज्जाक शादी के बाद बुआ के साथ उनके ही घर में घर जमाई बनकर रहेंगे। शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। खबर है कि सिद्धार्थ शुक्ला, करण वाही, रवि दुबे और सरगुन मेहता समेत टेलीविजन जगत की कई हस्तियां बुआ की शादी में परफॉर्म करेंगी।

    कपिल को पटखनी देने के लिए सुनील ग्रोवर ने क्या चाल चली? यहां क्लिक करके जानें

    एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में रज्जाक ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये बहुत ही मजेदार अनुभव रहेगा। इतने बड़े कॉमेडी शो का हिस्सा बनना अपने आप में बड़ी बात है। बताया जाता है कि कलर्स चैनल के ही टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में में भी इस शादी का जश्न मनता हुआ दिखाई देगा। इंडियाज गॉट टैलेंट कॉमेडी नाइट्स से ठीक पहले प्रसारित होता है।