आखिरकार कॉमेडी नाइट्स में वो दिन आ ही गया
गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर का शो 'मैड इन इंडिया' टीवी पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। इधर, सुनील अपने शो को बेस्ट बनाने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं और उधर, कॉमेडियन कपिल भी अपने शो की टीआरपी को बरकरार रखने के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं।
मुंबई। गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर का शो 'मैड इन इंडिया' टीवी पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। इधर, सुनील अपने शो को बेस्ट बनाने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं और उधर, कॉमेडियन कपिल भी अपने शो की टीआरपी को बरकरार रखने के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं।
पढ़ें : कॉमेडी किंग की ताज दांव पर
जी हां खबर है कि कॉमेडी नाइट्स में बुआ की शादी होने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि शो के आने वाले एपिसोड में कपिल की पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह की शादी कराई जाएगी। बताया जाता है कि सिर्फ शादी ही नहीं, बल्कि शादी से जुड़ी सारी रस्में पूरी की जाएंगी, जैसे संगीत और मेहंदी। बुआ यानी उपासना सिंह ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है।
शो शुरू होने से पहले सुनील ग्रोवर को लगा सबसे बड़ा झटका
बताया जाता है कि शो के निर्माता शो की लोकप्रियता बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को शो के प्रति आकर्षित करने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं। इस एपिसोड में अभिनेत्री विद्या बालन और एक्टर फरहान अख्तर दोनों अपनी आने वाली फिल्म शादी के साइड इफेक्ट्स के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।