Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्टर ने पी ली इतनी शराब कि चली गई आवाज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2016 02:10 PM (IST)

    एक्टिंग रियल लगे, इसके लिए बॉलीवुड एक्‍टर गिरीश कुमार ने शूटिंग के दौरान शराब पीने का फैसला किया, मगर बाद में उन्‍हें ये फैसला लेना भारी पड़ गया।

    नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए आए एक्टर गिरीश कुमार के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कुछ देर के लिए वो भी काफी घबरा गए। जी हां, खबर है कि गिरीश ने अपनी दूसरी फिल्म 'लवशुदा' की शूटिंग के दौरान कुछ देर के लिए आवाज ही खो दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मस्तीजादे' के मेकर्स से खफा हुए मेकर्स और वजह है ये

    दरअसल, उन्हें पहले ही एक सीन में खूब जोर से चिल्लाना था। यह सीन तो कुछ टेक में ओके हो गया। मगर इसके तुरंत बाद उन्हें गाने 'पीने की तमन्ना' लिए एक फनल से ठंडी शराब गले में उडेलनी थी। सूत्र ने बताया कि कोरियोग्राफर से सबकुछ समझ लेने के बाद गिरीश ने तय किया कि उनकी एक्टिंग असली लगे, इसके लिए उन्हें सही में शराब पी लेनी चाहिए।

    पता है कौन बनने वाला है 'मिस्टर इंडिया 2' का हीरो?

    हालांकि इतनी जोर से चिल्लाने के बाद उनका शराब पीने का फैसला ही उन पर भारी पड़ गया। जब तक पैकअप का वक्त आया, तब तक यह एक्टर अपनी आवाज खो चुका था। आपको बता दें कि गिरीश की यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इसका ट्रेलर जारी हो चुका है। इसका गाना 'पीने की तमन्ना' भी काफी पसंद किया जा रहा है।