'घायल वन्स अगेन' के पोस्टर में दिखे 4 मासूमों के रखवाले सनी
सनी देओल ने अपनी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का पोस्टर रिलीज किया है। 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'घायल' के सीक्वल के इस पोस्टर को सनी ने ट्विटर पर शेयर किया। पोस्टर में सनी देओल की बांह नजर आ रही है, जिसे 4 युवा हाथों ने पकड़ा हुआ है। पोस्टर
मुंबई। सनी देओल ने अपनी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का पोस्टर रिलीज किया है। 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'घायल' के सीक्वल के इस पोस्टर को सनी ने ट्विटर पर शेयर किया।
प्रिंस नरूला का दिल तोड़ बिग बॉस से बाहर आईं युविका चौधरी!
पोस्टर में सनी देओल की बांह नजर आ रही है, जिसे 4 युवा हाथों ने पकड़ा हुआ है। पोस्टर से साफ है कि इन चार युवाओं के लिए सनी उनकी प्रेरणा बनते हैं।
सनी ने ट्वीट किया, '4 मासूस बच्चे....देश के ताकतवर लोगों के खिलाफ हैं। उनके साथ सिर्फ एक ही आदमी खड़ा होता है।'
4 innocent kids...against the most powerful man in the country..only 1 man stands between them..#ghayalonceagain pic.twitter.com/zKKvDHms9R
— Sunny Deol (@IAMSUNNYDEOL) November 7, 2015
पिछली फिल्म की तरह सीक्वल को भी सनी के पापा धर्मेंद्र प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि सनी इसके डायरेक्टर हैं। फिल्म में सोहा अली खान, ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा भी अहम किरदारों में हैं। 'घायल वन्स अगेन' की कहानी वहां से शुरू होगी, जहां घायल खत्म हुई थी। अजय मेहरा अब एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है और सुनने में आया है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।
फिल्म 15 जनवरी 2016 को रिलीज होगी।
क्या अब भी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को सिर्फ दोस्त कहेंगे आप?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।