Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घायल वन्स अगेन' के पोस्टर में दिखे 4 मासूमों के रखवाले सनी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2015 01:51 PM (IST)

    सनी देओल ने अपनी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का पोस्टर रिलीज किया है। 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'घायल' के सीक्वल के इस पोस्टर को सनी ने ट्विटर पर शेयर किया। पोस्टर में सनी देओल की बांह नजर आ रही है, जिसे 4 युवा हाथों ने पकड़ा हुआ है। पोस्टर

    मुंबई। सनी देओल ने अपनी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का पोस्टर रिलीज किया है। 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'घायल' के सीक्वल के इस पोस्टर को सनी ने ट्विटर पर शेयर किया।

    प्रिंस नरूला का दिल तोड़ बिग बॉस से बाहर आईं युविका चौधरी!

    पोस्टर में सनी देओल की बांह नजर आ रही है, जिसे 4 युवा हाथों ने पकड़ा हुआ है। पोस्टर से साफ है कि इन चार युवाओं के लिए सनी उनकी प्रेरणा बनते हैं।

    सनी ने ट्वीट किया, '4 मासूस बच्चे....देश के ताकतवर लोगों के खिलाफ हैं। उनके साथ सिर्फ एक ही आदमी खड़ा होता है।'

    पिछली फिल्म की तरह सीक्वल को भी सनी के पापा धर्मेंद्र प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि सनी इसके डायरेक्टर हैं। फिल्म में सोहा अली खान, ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा भी अहम किरदारों में हैं।

    'घायल वन्स अगेन' की कहानी वहां से शुरू होगी, जहां घायल खत्म हुई थी। अजय मेहरा अब एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है और सुनने में आया है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 15 जनवरी 2016 को रिलीज होगी।

    क्या अब भी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को सिर्फ दोस्त कहेंगे आप?