शाहरुख की फिल्म में पहली बार नजर आएंगे अबराम और गौरी!
शाहरुख खान ने हाल ही में ईद के मौके पर अपने सबसे छोटे बेटे अबराम की झलक दुनियावालों को करा दी लेकिन अगर उनकी इस
मुंबई। शाहरुख खान ने हाल ही में ईद के मौके पर अपने सबसे छोटे बेटे अबराम की झलक दुनियावालों को करा दी लेकिन अगर उनकी इस झलक से संतुष्टि न हुई हो तो एक अच्छी खबर है। फराह खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' में अबराम अपनी मम्मी गौरी खान के साथ स्पेशल अपीयरेंस देने जा रहा है।
गौरी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह फिल्म में अबराम के साथ एक गेस्ट अपीयरेंस करने जा रही हैं। गौरी इससे पहली फराह की 'ओम शांति ओम' में एंड क्रेडिट्स में नजर आईं थीं।
उन्होंने बताया कि उनके कैमियो में अबराम का भी होने का फैसला अचानक लिया गया। वे कहती हैं 'मैं मेरे शूट के लिए निकल रही थी कि फराह और शाहरुख ने अबराम को भी साथ लाने को कहा। इसलिए मैं अबराम के साथ गई। यही नहीं आर्यन ने भी एक मूवी अपीयरेंस किया था जब वह ढाई साल का था।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।