गजब! शाहरुख खान ने खरीदी 'बमप्रूफ' कार?
अगर सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान ने एक बहुत महंगी बमप्रूफ कार खरीदी है। शाहरुख ने यह कार अपने दोस्त और फिल्म निर्माता अली
मुंबई। अगर सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान ने एक बहुत महंगी बमप्रूफ कार खरीदी है। शाहरुख ने यह कार अपने दोस्त और फिल्म निर्माता अली मोरानी के घर के बाहर फायरिंग होने के दो महीने बाद ली है।
एक खबरी के मुताबिक, 'शाहरुख ने हाल में बमप्रूफ मर्सडीज कार ली है। मर्सडीज कार का यह मॉडल खास तौर पर वीवीआईपी के लिए कस्टमाइज किया गया है। इस गाड़ी की कीमत करोड़ों में हैं।' बताया जाता है कि यह बॉलीवुड सितारों की सबसे महंगी गाडिय़ों में से एक है।
इसी साल आमिर खान ने लगभग दस करोड़ रुपए खर्च करके एक बमप्रूफ कार खरीदी थी। आमिर खान को अपने टीवी शो सत्यमेव जयते में कुछ संवेदनशील मुद्दे उठाने के बाद धमकियां मिली थीं।
शाहरुख खान को भी अली मोरानी के घर पर फायरिंग के बाद अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की खबर आई थी। लेकिन बाद में पता चला था कि शाहरुख को अंडरवल्र्ड से धमकी नहीं मिली है।
देखें: शाहरुख के बेटे और अमिताभ की नातिन की विवादित तस्वीर की असलियत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।