गौतम-मंदना बने बिग बॉस के मेहमान, इस कंटेस्टेंट को बताया बोरिंग!
जब से बिग बॉस ने सेलिब्रटीज़ और कॉमनर्स का फ़र्क ख़त्म किया है, गौरव थोड़ा ढीले पड़ गए हैं। गौरव ख़ुद तो नज़र आते हैं, लेकिन उनका असर दिखाई नहीं देता। ...और पढ़ें

मुंबई। 'बिग बॉस 10' में आज वीकेंड का पहला वार होगा, जिसको और भी ज़्यादा घातक बनाने वाले हैं गौतम गुलाटी और मंदना करीमी। दोनों बिग बॉस के घर में रह चुके हैं।
गौतम ने बिग बॉस के आठवें सीज़न को जीता था, जबकि मंदना करीमी सीज़न नौ के फ़ाइनालिस्टों में शामिल थीं। ख़ास बात ये होगी कि ये दोनों मेहमान कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा को नसीहत देते नज़र आएंगे। गौतम और मंदना गौरव से कहेंगे कि वो कुछ ज़्यादा ही इमेज कांशस हो रहे हैं, जिसकी वजह से शो में बोरिंग दिखने लगे हैं। इस पर गौरव कहेंगे कि सामने कैमरा हो तो वो शो के अंत तक अपनी इमेज के बारे में ज़रूर सोचेंगे। ग़ौरतलब है कि शो की शुरुआत में गौरव ने पूरे घर पर अपनी पकड़ बनाकर रखी थी। एक तरह से सेलिब्रटीज़ के पैक को वो लीड कर रहे थे। उनकी बातों का असर नज़र आता था, लेकिन जब से बिग बॉस ने सेलिब्रटीज़ और कॉमनर्स का फ़र्क ख़त्म किया है, गौरव थोड़ा ढीले पड़ गए हैं। गौरव ख़ुद तो नज़र आते हैं, लेकिन उनका असर दिखाई नहीं देता।
स्वामी ओम जी के कमेंट से भड़के रोहन के पिता, सलमान से की मांग
गौरव की बातों से लगता है कि गौतम और मंदना की सलाह का उन पर कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ने वाला है। बाक़ी तो एपिसोड देखने पर पता चलेगा कि किसकी बात में कितना दम है।.@TheGautamGulati & @manizhe call @gauravchopraa image conscious & boring! Watch #BB10WeekendKaVaar #video. https://t.co/5aPexoFB0P
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।