Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौहर खान को शो के दौरान दर्शक ने जड़ा थप्‍पड़

    टीवी रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेत्री गौहर खान को एक दर्शक ने थप्पड़ जड़ दिया। वह गौहर के कम कपड़ों को लेकर नाराज था। आरोपी की पहचान मुहम्मद अकील मलिक (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गौहर ने पिछले साल

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 01 Dec 2014 07:58 AM (IST)

    मुंबई। टीवी रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेत्री गौहर खान को एक दर्शक ने थप्पड़ जड़ दिया। वह गौहर के कम कपड़ों को लेकर नाराज था। आरोपी की पहचान मुहम्मद अकील मलिक (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गौहर ने पिछले साल एक रियलिटी शो जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस के मुताबिक उपनगर गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में रविवार को रियलिटी शो "इंडियाज रॉ स्टार" की शूटिंग के दौरान अकील ने गौहर पर हमला कर दिया। उसने अभिनेत्री को थप्पड़ मार दिया। उसका कहना था कि मुस्लिम महिला होने के नाते गौहर को इस तरह के छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

    इसके बाद गौहर अपनी मेकअप वैन में चली गईं ताकि वो इस घटना से उबर सकें। इसके बाद वो वापस आईं और शूटिंग पूरी की। उन्होंने रितुराज मोहंती को शो का विनर भी घोषित किया। शूटिंग के तुरंत बाद गौहर वहां से चली गईं।

    गौहर पर हमला तब हुआ, जब शो का ब्रेक चल रहा था। घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर विलास चव्हाण ने कहा, 'आरोपी पिछले तीन दिनों से बतौर दर्शक शूटिंग में आ रहा था। उसने शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को थप्पड़ मारा। हमने उसे आईपीसी की धारा 324 और 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।'

    इस घटना के दौरान गौहर को बचाने आए म्यूजिक कम्पोजर साजिद ने कहा, 'ये देखकर हैरानी हुई कि एक आदमी ने स्टेज पर आकर एक सेलिब्रिटी को थप्पड़ मारा। समझ नहीं आ रहा कि सिक्योरिटी क्या कर रही थी। ये भयानक था। गौहर का गाल सूज गया था, लेकिन वो साहसी हैं कि उन्होंने वापस आकर शूट पूरा किया।'

    पढ़ेंः फिर एक हुए टीवी के ये दो सितारे

    पढ़ें: मुझे सेक्स रैकेट के बारे में कुछ पता नहीं था: प्रियंका चोपड़ा