गौहर खान इस सेक्स कॉमेडी फिल्म में करेंगी कूल आइटम नंबर
एकता कपूर एक बार फिर सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल है हम' का सीक्वल लेकर आ रही हैं और इसमें दर्शकों के लिए गौहर खान के रूप में एक धमाकेदार सरप्राइज भी होगा ! जी हां, खबर है कि फिल्म 'क्या कूल है हम 3' में एक आइटम नंबर भी
नई दिल्ली। एकता कपूर एक बार फिर सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल है हम' का सीक्वल लेकर आ रही हैं और इसमें दर्शकों के लिए गौहर खान के रूप में एक धमाकेदार सरप्राइज भी होगा ! जी हां, खबर है कि फिल्म 'क्या कूल है हम 3' में एक आइटम नंबर भी होगा, जिसमें गौहर खान ठुमके लगाती नजर आएंगी।
सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के नए पोस्टर की दिखलाई झलक
इस फिल्म में तुषार कपूर, आफताब शिवदसानी के साथ फीमेल लीड में इरानियन मॉडल मंदाना करीमी होंगी। सूत्रों के मुताबिक, यह आइटम नंबर एक ड्रीम सीक्वेंस होगा, जिसे दो दिन में गौहर खान के साथ शूट किया जाएगा। इसके लिए एक स्टूडियो बूक कर लिया गया है और उम्मीद है कि 23 और 24 जून को शूट किया जाएगा।
सलमान ने क्यों ठुकरा दिया कट्रीना के साथ 7 करोड़ का ऑफर?
इस आइटम नंबर के बारे में कहा जा रहा है कि यह इंडियन और वेस्टर्न म्यूजिक का फ्यूजन होगा और काफी कूल आइटम नंबर होगा। इसमें देसी बीट्स के साथ हिप-हॉप भी देखने को मिलेगा और उस पर से गौहर खान के ठुमके और उनकी अदाएं कहर ढाहेंगी, इसमें कोई शक नहीं है।
अक्षय कुमार, विपुल शाह करेंगे 'नमस्ते इंग्लैंड'
सनी लियोन के 'बेबी डॉल' गाने से फेमस हुईं कनिका कपूर इस आइटम नंबर को अपनी आवाज देंगी। इसमें गौहर खान को तुषार कपूर और आफताब शिवदसानी कंपनी देंगे। वैसे गौहर खान पहले भी आइटम नंबर कर चुकी हैं। वह 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'इश्कजादे' जैसी फिल्मों में ठुमके लगाती नजर आई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।