नए घर के बाहर मीडिया से भिड़ गए रणबीर कपूर!
कई बार मीडिया के साथ भिड़ चुके रणबीर कपूर बुधवार की रात एक बार फिर एक टीवी चैनल के क्रू से भिड़ गए। सूत्रों का कहना है कि क्रू बांद्रा में रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड कट्रीना कैफ के नए घर के बाहर उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था।
मुंबई। कई बार मीडिया के साथ भिड़ चुके रणबीर कपूर बुधवार की रात एक बार फिर एक टीवी चैनल के क्रू से भिड़ गए। सूत्रों का कहना है कि क्रू बांद्रा में रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड कट्रीना कैफ के नए घर के बाहर उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था। इससे रणबीर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
सूत्रों ने कहा, 'वो अपने घर में जा रहे थे तभी रणबीर ने पत्रकारों के कुछ ग्रुप को उन्हें फिल्माते देखा। उन्हें गुस्सा आ गया और वो गाली देते हुए उनके पीछे भागे। चैनल का क्रू वहां से भाग गया और रणबीर उनका पीछा करने की कोशिश करने लगे। हालांकि वो उन्हें पकड़ नहीं पाए, लेकिन उन्हें क्रू के कुछ उपकरण मिल गए, जिसमें कैमरापर्सन का बैकपैक चैनल की कार पर रखा मिला। वो उसे अपने साथ ले आए।'
रणबीर ने कार के ड्राइवर को क्रू को बुलाने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने माफी मांगते हुए कहा कि काम पर ये उसका पहला दिन है। टीवी क्रू के एक करीबी सूत्र ने बताया कि रणबीर बहुत ज्यादा गुस्से में थे और उन्होंने मीडियाकर्मियों को भगाने के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया।
सूत्र ने कहा, 'जब से रणबीर और कट्रीना अपने नए घर में आए हैं तभी से हर कोई उन्हें एक ही कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहा है। बुधवार की रात रणबीर पत्रकारों से चिढ़ गए और तब तक उनके पीछे भागे जब तक वो ओझल नहीं हो गए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।