रील नहीं रियल लाइफ़ के लिए भी ये एक्टर्स करते हैं जिम, फ़िदा हो जाएंगे इनकी बॉडी देखकर
जिनकी बॉडी देखकर आप चिल्लाएं Wow, उस लिस्ट में विद्युत् जामवाल भी शामिल हैं।
मुंबई। फ़िल्मों में अपने किरदार के लिए हमारे बॉलीवुड हीरोज़ अपनी बॉडी में कई तरह के बदलाव लाते हैं। हर थोड़े दिनों में एक नया ट्रेंड बॉलीवुड बाज़ार में आता है। जैसे, फ़िल्म 'ओम शांति ओम' के दौरान SRK के 6 पैक्स, फ़िल्म 'धूम 3' में आमिर के 8 पैक्स लम्बे समय तक चर्चा का विषय बने हुए थे। लेकिन, अब दौर बदल गया है। अब रील नहीं रियल लाइफ के लिए भी हमारे हीरोज़ जिम में घंटों मेहनत करते हैं।
ये हैं बॉलीवुड के वो हीरोज़ जिन्होंने ना कि सिर्फ़ फ़िल्म के लिए बल्कि असल ज़िन्दगी में भी अपनी बॉडी पर भरपूर ध्यान दिया है। और अपनी इस वेल बिल्ड बॉडी को वो सोशल मीडिया पर खुलकर फ्लॉन्ट भी करते हैं। मिलिए ऐसे टॉप 12 हीरोज़ से, जिनकी बॉडी देखकर आप हो जाएंगे इन पर फ़िदा-
यह भी पढ़े: इन एक्टर्स ने दिखायी डायरेक्टर बनने की हिम्मत, कुछ ने बाद में कर ली तौबा
1. रितिक रोशन ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है जिसमें वो लग रहे हैं सुपर हॉट! रितिक की परफेक्ट बॉडी और एब्स भी साफ़ नज़र आ रहे हैं।
2. कोई शक? जॉन अब्राहम को इस लिस्ट में शामिल करना लाज़मी है। एब्स के कर्व्स और हाथों की मसल्स को देखकर आप अपनी नज़रें इस तस्वीर से हटा नहीं सकते। जॉन जल्द ही फ़िल्म 'परमाणु - द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' में नज़र आने वाले हैं।
3. राणा दग्गूबटी हैं इस साल के सबसे चर्चित स्टार, जिन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया था। कमाल की बॉडी है, है ना? 'बाहुबली2' में धमाकेदार परफॉरमेंस देने के बाद अब राणा के हाथों में एक तेलुगु और दो तमिल फ़िल्में हैं।
4. पिछली बार फ़िल्म 'सुल्तान' में नज़र आए रणदीप भी घंटों जिम में मेहनत करते हैं और इसका सबूत है यह तस्वीर। रणदीप जल्द ही राजकुमार संतोषी की फ़िल्म 'बैटल ऑफ़ सारागढ़ी' में ईशर सिंह के किरदार में नज़र आने वाले हैं।
5. बॉलीवुड के मस्तमौला अभिनेता रणवीर सिंह भी रियल लाइफ़ में अपने आपको फिट रखते हैं। परफेक्ट डाइट और जिम में खून-पसीना बहाकर वो अपनी बॉडी को वेल बिल्ड रखते हैं। रणवीर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' में अल्लाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखाई देंगे।
6. एक ज़माना था जब शाहिद को बॉलीवुड के क्यूट अभिनताओं में गिना जाता था। लोग इन्हें चॉकलेट बॉय कहते थे मगर, अब शाहिद ने अपनी इमेज को पूरी तरह बदल दिया है और इसके पीछे उनकी इस बेहतरीन बॉडी का भी हाथ है। शाहिद रणवीर सिंह के साथ 'पद्मावती' में रावल रतन सिंह के किरदार में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Box Office पर रिलीज़ के लिए घमासान, प्रोड्यूसर्स की गुणा-भाग के आगे फेल शतरंज का खेल
7. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'अ जेंटलमैन' का ट्रेलर रिलीज़ किया है जिसमें वो एक्शन और डांस करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने भी अपनी बॉडी में काफ़ी बदलाव लाए हैं। देखिए इनके वर्कआउट का असर-
8. बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार्स में से एक हैं सोनू सूद भी। इनका इन्स्टाग्राम अकाउंट तो इनके वर्कआउट वीडियोज़ और फ़ोटोज़ से ही भरा हुआ है। सोनू पिछली बार जैकी चैन के साथ फ़िल्म 'कुंग फु योगा' में दिखाई दिए थे और अब ये भी फ़िल्म 'पद्मावती' की तैयारी कर रहे हैं।
9. बेस्ट कर्व और वेल बिल्ड बॉडी बनाने में सुशांत ने भी अच्छी-ख़ासी मेहनत की है। टीवी से सिल्वर स्क्रीन तक आने का इनका सफ़र किसी से छुपा नहीं हैं। सुशांत हाल ही में फ़िल्म 'राब्ता' में दिखाई दिए थे और अब फ़िल्म 'चंदा मामा दूर के' में एक अंतरिक्ष यात्री के किरदार में दिखाई देंगे।
10. स्टार किड्स में से एक टाइगर श्रॉफ ने भी अब बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए हैं। अपने डांस, एक्टिंग और अच्छी पर्सनैलिटी के अलावा टाइगर अपनी बॉडी के चलते भी ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरते हैं।
11. फ़िलहाल फ़िल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग कर रहे वरुण धवन भी रियल लाइफ में अपने आपको फिट रखने में विश्वास रखते हैं और सिर्फ़ फिट नहीं बल्कि वेल बिल्ड भी। देखिये यह तस्वीर, लग रहे हैं न सुपर हॉट?
12. जिनकी बॉडी देखकर आप चिल्लाएं Wow, उस लिस्ट में विद्युत् जाम्वाल भी शामिल हैं। रियल लाइफ़ में भी परफेक्ट बॉडी है विद्युत की और शायद यही कारण है कि उन्हें 'कमांडो' के किरदार मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।