Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! इतने करोड़ में बनी है रणबीर-अनुष्‍का की 'बॉम्बे वेलवेट'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2015 02:54 PM (IST)

    रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की नई फिल्‍म 'बॉम्बे वेलवेट' कई वजहों से सुर्खियों में है। इनमें से एक वजह इस फिल्‍म का करोड़ों का बजट होना भी है। हालांकि अब तक इस फिल्‍म के बजट को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे, मगर फॉक्‍स स्‍टार ने इसका

    मुंबई। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' कई वजहों से सुर्खियों में है। इनमें से एक वजह इस फिल्म का करोड़ों का बजट होना भी है। हालांकि अब तक इस फिल्म के बजट को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे, मगर फॉक्स स्टार ने इसका खुलासा कर चौंका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आमिर खान को लगने लगा था कि उनका करियर तो खत्म हो गया

    हाल ही में इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस मौके पर ही फॉक्स स्टार के सीइओ विजय सिंह ने इसके बजट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में 80 करोड़ रुपये खर्च हो गए। उन्होंने कहा, 'हमने यह फिल्म 75 दिन में पूरी कर ली थी।'

    कट्रीना कैफ ने बाप-बेटे के बीच बढ़ाई दूरियां!

    विजय सिंह ने आगे बताया, 'हमने कभी कोई आंकड़े जारी नहीं किए, मगर आज मैं सिर्फ नंबर ही देने वाला हूं, क्योंकि मैं सोचता हूं कि रेखा खींचने का वक्त आ चुका है। जरूरी है कि अब बात असली चीज पर हो, जो कि इस फिल्म की क्वालिटी है। यह फिल्म हमें 80 करोड़ में पड़ी है। जब आप इसे देखेंगे तो यह कहीं ज्यादा की महसूस होगी।'

    'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में राजू बने चंदन प्रभाकर ने कर ली शादी

    मालूम हो कि अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 मई को रिलीज होने वाली है। अनुराग को हमेशा ही कम बजट की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता रहा है। यह पहला मौका है, जब उन्होंने इतनी रकम खर्च कर कोई फिल्म बनाई है। इसमें रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा, करण जौहर जैसे सितारे लीड रोल में हैं और इस फिल्म में उनका लुक अभी से लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है।